Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    coronavirus: दून में पार्क, स्वीमिंग पूल, जिम और क्लब 31 मार्च तक रहेंगे बंद

    By Raksha PanthariEdited By:
    Updated: Mon, 16 Mar 2020 08:31 PM (IST)

    देहरादून में कोरोना वायरस के चलते नगर निगम ने गांधी पार्क को भी 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिया है ...और पढ़ें

    Hero Image
    coronavirus: दून में पार्क, स्वीमिंग पूल, जिम और क्लब 31 मार्च तक रहेंगे बंद

    देहरादून, जेएनएन। कोरोना वायरस का खौफ लगातार बढ़ता जा रहा है। राजधानी देहरादून में कोरोना वायरस के चलते नगर निगम ने गांधी पार्क को भी 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिया है। इसके साथ ही निगम के अधीन सभी 55 पार्क बंद कर दिए गए हैं, जबकि शहर में जिम, स्वीमिंग पुल और क्लब को बंद रखने के आदेश भी जिलाधिकारी ने दिए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देशभर में कोरोना वायरस के कई मामले सामने आ चुके हैं, जिसके चलते एहतियात और जागरूकता के लिए कड़े कदम उठाए जा रहे हैं। वहीं, उत्तराखंड में कोरोना वायरस से संक्रमित होने का पहला मामला रविवार को सामने आया, जिसके बाद से ही सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम और पुख्ता हो रहे हैं। सोमवार को  नगर निगम ने गांधी पार्क और ओपन जिम को 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिया। वहीं, इसके अलावा शहर में नगर निगम के अधीन सभी 55 पार्क भी बंद कर दिए गए हैं। हालांकि निगम ने राजपुर एमडीडीए पार्क, एमडीडीए और मालसी डियर पार्क बंद करने के लिए वन विभाग को पत्र लिखा है। 

    जिम, स्वीमिंग पूल और क्लब भी बंद 

    कोरोना वायरस के देशभर में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन हरसंभव एहतियात बरतने का प्रयास कर रहा है। स्कूल, कॉलेज, कोचिंग इंस्टीट्यूट और सिनेमाघरों को बंद कराने के आदेश के बाद अब जिला प्रशासन ने जिम, क्लब व स्वीमिंग पूल भी बंद करने को कहा है।

    सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में पत्रकारों से रूबरू जिलाधिकारी डॉ. आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि जिम (फिटनेस सेंटर) में कई लोग एक ही उपकरणों का प्रयोग करते हैं। ऐसे में संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ जाता है। लिहाजा, तत्काल प्रभाव से जिले के सभी जब बंद करने को कहा गया है। संख्या की बात करें तो पूरे जिले में इस तरह के छोटे-बड़े 500 से अधिक जिम हैं।

    इसके साथ विभिन्न क्लबों में भी लोग सामूहिक रूप से एकजुट होते हैं। लोग ऐसे लोगों के भी संपर्क में आते हैं, जिनसे वह वाकिफ नहीं होते। इस स्थिति को देखते हुए 31 मार्च तक सभी क्लब भी बंद रहेंगे। इसी तरह स्वीमिंग पूल भी बंद करने के आदेश जारी किए गए हैं। इसमें निजी, होटल आदि के सभी पूल व वाटर पार्क शामिल रहेंगे। इस आदेश का अनुपालन कराने की जिम्मेदारी जिलाधिकारी ने संबंधित उपजिलाधिकारी व पुलिस क्षेत्राधिकारियों को सौंपी है। पत्रकार वार्ता में अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) बीर सिंह बुदियाल, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. मीनाक्षी जोशी, अपर मुख्य चिकित्साधिकार डॉ. दिनेश चौहान उपस्थित रहे।  

    पब आदि की क्लब पार्टियां भी आएंगी दायरे में

    दून में कई ऐसे स्थल हैं, जो आए दिन क्लब पार्टियां कराते हैं। लिहाजा, एक साथ बड़ी संख्या में लोगों को एकत्र कराने वाली क्लब पार्टियां भी बंद रहेंगी। क्योंकि इस तरह की पार्टियों के माध्यम से भी लोग एक दूसरे के सीधे संपर्क में आते हैं। हालांकि, क्लब पार्टियों के इतर संबंधित स्थलों पर रेस्तरां जैसी सामान्य सेवाएं जारी रखी जा सकती हैं। क्योंकि अभी रेस्तराओं को बंदी के दायरे से बाहर रखा गया है।

    यह भी पढ़ें: coronavirus: कोरोना वायरस की दहशत, दो मल्टीप्लेक्स रहे बंद, चार में शाम तक ही शो चले

    दो हफ्ते का समय संवेदनशील

    जिलाधिकारी ने कहा कि दो हफ्ते तक यदि लोग सतर्क रहें तो कोरोना वायरस स्वत: ही समाप्त हो जाएगा। क्योंकि यह वायरस एक व्यक्ति से दूसरे में पहुंच रहा है। दो हफ्ते के भीतर वायरस की सभी स्टेज पूरी हो जाती हैं। देश की सीमाएं सील कर दी गई हैं। यदि दो सप्ताह तक संक्रमण से लोगों को बचा लिया जाए तो उसके बाद कोई खतरा शेष नहीं रह जाएगा।

    यह भी पढ़ें: coronavirus: समझदारी दिखाएं, खुद को इस तरह कोरोना वायरस से बचाएं; लक्षण भी जानें