Coronavirus उत्तराखंड के लिए राहतभरी खबर, एक प्रतिशत से नीचे पहुंची कोरोना संक्रमण की दर
Coronavirus उत्तराखंड में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच एक राहतभरी खबर है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दर लगातार घट रही है। यह एक प्रतिशत से भी नीचे 0.98 पर पहुंच गई।
देहरादून, जेएनएन। उत्तराखंड में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच एक राहतभरी खबर है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दर लगातार घट रही है। बुधवार को यह एक प्रतिशत से भी नीचे 0.98 पर पहुंच गई। एक अच्छी बात यह भी है कि प्रदेश में रिकवरी रेट में भी बढ़ोत्तरी हो रही है। यही नहीं अब तक इस बीमारी से किसी की मौत भी नहीं हुई है।
प्रदेश में कोरोना वायरस की दस्तक हुए 46 दिन बीत चुके हैं। यहां 15 मार्च को पहला मामला सामने आया था। यह संख्या अब बढ़कर 55 हो चुकी है। सुखद बात यह रही कि इनमें से 36 मरीज ठीक भी हो चुके हैं। इस मुताबिक रिकवरी रेट 65.45 प्रतिशत है।
शुरुआत में 5.86 प्रतिशत थी संक्रमण की दर
इतना ही नहीं कोरोना संक्रमण की दर भी लगातार घटती जा रही है। शुरुआत में प्रदेश कोरोना संक्रमण की दर 5.86 प्रतिशत थी। लेकिन, बुधवार को यह एक प्रतिशत से भी नीचे पहुंच गई। संक्रमण दर का कम होना और रिकवरी रेट बढ़ना इस बात का भी संकेत है कि हम खतरे की रेखा पार करने की तरफ बढ़ रहे हैं।
डीएम ने देखी संदिग्धों की लोकेशन
स्मार्ट सिटी कंपनी के सीईओ/जिलाधिकारी डॉ. आशीष श्रीवास्तव बुधवार को अचानक आइटी पार्क स्थित इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर पहुंच गए। उन्होंने यहां से विभिन्न क्वारंटाइन सेंटरों की ऑनलाइन स्थिति परखी।
सीईओ डॉ. आशीष श्रीवास्तव ने क्वारंटाइन किए गए लोगों व अन्य कोरोना संदिग्धों की स्थिति मोबाइल ट्रैकर एप के जरिये परखी। इसके साथ ही उनकी अब तक की निगरानी का ब्योरा भी तलब किया। स्मार्ट सिटी की ओर से तैयार की गई यह एप (आइजीआइएस जियो-लोकेटर) क्वारंटाइन किए गए लोगों के मोबाइल पर इंस्टॉल की गई है। यदि वह क्वारंटाइन स्थल से 100 मीटर बाहर भी जाते हैं तो उनकी जानकारी कंट्रोल रूम को मिल जाती है। हालांकि, अभी तक की स्थिति ठीक मिली।
यह भी पढ़ें: देहरादून रेलवे स्टेशन पर 74 लोगों का किया स्वास्थ्य परीक्षण
डॉ. आशीष श्रीवास्तव ने कुल 14 लोकेशन पर लगाए गए कैमरों से वहां की व्यवस्थाएं भी देखीं। दूसरी तरफ संक्रमित मरीजों, क्वारंटाइन किए गए लोगों के डेटाबेस के लिए बनाए गए कोरोना-19 हेल्थ मॉनीटरिंग सिस्टम स्मार्ट इंटीग्रेटेड डैशबोर्ड का भी अपडेट लिया गया। इस अवसर पर आइटीडीए के निदेशक अमित सिन्हा भी मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।