Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोरोना कहर : ऋषिकेश क्षेत्र में 264 व्यक्तियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Tue, 04 May 2021 02:05 PM (IST)

    तीर्थनगरी क्षेत्र में कोरोना का कहर अत्यधिक बढ़ गया है। सोमवार को क्षेत्र में सबसे ज्यादा 264 लोग कोरोना संक्रमित मिले। एसपीएस राजकीय चिकित्सालय में सोमवार को 139 बच्चों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। हेल्थ सुपरवाइजर एसएस यादव ने बताया कि सोमवार को ऋषिकेश में 139 कोरोना संक्रमित मिले हैं

    Hero Image
    ऋषिकेश क्षेत्र में 264 व्यक्तियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव।

    जागरण संवाददाता, ऋषिकेश। तीर्थनगरी और आसपास क्षेत्र में कोरोना का कहर अत्यधिक बढ़ गया है। सोमवार को क्षेत्र में सबसे ज्यादा 264 लोग कोरोना संक्रमित मिले। एसपीएस राजकीय चिकित्सालय में सोमवार को 139 बच्चों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। हेल्थ सुपरवाइजर एसएस यादव ने बताया कि सोमवार को ऋषिकेश में 139 कोरोना संक्रमित मिले हैं। रैपिड एंटीजन में 32 और आरटी-पीसीआर में  107 व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। यह लोग होम आइसोलेट हैं। सोमवार को 398 लोग के कोविड सैंपल लिए गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टिहरी जिला प्रशासन को फकोट ब्लॉक स्वास्थ्य विभाग की ओर से भेजी गई रिपोर्ट में मुनिकीरेती क्षेत्र में 85 कोरोना संक्रमित मिले हैं। 636 व्यक्तियों का आरटी-पीसीआर और रैपिड एंटीजन टेस्ट किया गया। जीएमवीएन ऋषिलोक मुनिकीरेती कोविड केयर सेंटर में 122 मरीज आइसोलेट हैं। 15 लोग स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं।

    यमकेश्वर के नोडल अधिकारी डॉ. राजीव कुमार ने बताया कि लक्ष्मणझूला क्षेत्र में 40 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। 60 व्यक्तियों को कोरोना की वैक्सीन लगाई गई। 242 व्यक्तियों का रैपिड और आरटी-पीसीआर टेस्ट किया गया। कोविड केयर सेंटर में 24 लोग हैं। दो लोग स्वस्थ्य होकर अपने घर लौट गए हैं।

    जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर चार यात्री मिले संक्रमित

    जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर बाहर से आने वाले यात्रियों की रोजाना कोविड-19 की जांच की जा रही है। सोमवार को भी 132 हवाई यात्रियों की जांच की गई। जिसमें चार यात्री कोरोना संक्रमित पाए गए। जिन्हें ओम आइसोलेशन में किया गया है। डोईवाला तहसील के नायब तहसीलदार रूप सिंह ने बताया कि संक्रमित व्यक्तियों को दवा की किट उपलब्ध कराई जाएगी। 

    यह भी पढ़ें-डीएम ने कहा- 48 घंटे में अनिवार्य रूप से दें कोरोना की जांच रिपोर्ट

    Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें