Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीएम ने कहा- 48 घंटे में अनिवार्य रूप से दें कोरोना की जांच रिपोर्ट

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Tue, 04 May 2021 12:35 PM (IST)

    कोरोना की जांच कर रही दून की विभिन्न लैब जांच रिपोर्ट देने में केंद्र सरकार की गाइडलाइन का पालन नहीं कर रही हैं। जिलाधिकारी ने विभिन्न लैब संचालकों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक लेकर अनिवार्य रूप से 48 घंटे में रिपोर्ट देने को कहा।

    Hero Image
    डीएम ने कहा- 48 घंटे में अनिवार्य रूप से दें कोरोना की जांच रिपोर्ट।

    जागरण संवाददाता, देहरादून। कोरोना की जांच कर रही दून की विभिन्न लैब जांच रिपोर्ट देने में केंद्र सरकार की गाइडलाइन का पालन नहीं कर रही हैं। वैसे 48 घंटे के भीतर जांच रिपोर्ट जारी करनी होती है, मगर यहां 96 घंटे का समय लग रहा है। इस विलंब का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी डॉ. आशीष श्रीवास्तव ने विभिन्न लैब संचालकों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक लेकर अनिवार्य रूप से 48 घंटे में रिपोर्ट देने को कहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिलाधिकारी ने कहा कि लैब संचालक अपनी व्यवस्था में सुधार करें। जिन व्यक्तियों के सैंपल लिए जा रहे हैं, उनकी पूरी जानकारी दर्ज की जाए। सैंपल लेते समय संबंधित व्यक्तियों को हिदायत दी जाए कि रिपोर्ट आने तक वह बाहर न घूमें। साथ ही घर से सैंपल लेने के रेट स्पष्ट रूप से सेंटर पर चस्पा किए जाएं। इसमें किसी तरह की मनमानी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वहीं, मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए गए कि होम आइसोलेशन में रह रहे जिन व्यक्तियों की कॉल प्राप्त हो रही है, उन्हें पूरी मदद दी जाए। 

    Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें