Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्‍तराखंड में कोरोना संक्रमण पहुंचा आठ हजार पार, जानिए किस जिले की क्‍या है स्थित

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Thu, 13 Jan 2022 11:25 AM (IST)

    उत्‍तराखंड में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्‍य में बुधवार को कोरोना के 2915 नए मरीज सामने आए हैं। अब राज्‍य में कोरोना के सक्र‍िय मामले आठ हजार के पार पहुंच गए हैं।

    Hero Image
    प्रदेश में कोरोना के 2915 नए मामले मिले हैं। जबकि तीन मरीजों की मौत भी हुई है।

    जागरण संवाददाता, देहरादून: कोरोना संक्रमण के लिहाज से अब वही स्थिति बन गई है जो कि दूसरी लहर के दौरान पिछले साल मई-जून में थी। यानी कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर ने तीव्र गति से रफ्तार पकडऩी शुरू कर दी है। स्थिति यह है कि कोरोना के दैनिक मामले तीन हजार तक पहुंच गए हैं। प्रदेश में कोरोना के 2915 नए मामले मिले हैं। जबकि तीन मरीजों की मौत भी हुई है। पिछले 11 दिन में दैनिक मामलों में 25 गुना वृद्धि हुई है। गत वर्ष 26 मई को 2991 लोग संक्रमित मिले थे। उसके बाद से ये एक दिन में कोरोना संक्रमितों की सर्वाधिक संख्या है। राहत की बात ये है कि बुधवार को 1335 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, निजी व सरकारी लैब से पिछले 25 हजार 821 सैंपल की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई, इनमें 22 हजार 906 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है। कोरोना संक्रमण दर 11.29 प्रतिशत पहुंच गई है। देहरादून में सबसे अधिक 1361 लोग संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा नैनीताल में 424, हरिद्वार में 374, ऊधमसिंह नगर में 217, पौड़ी में 131, चंपावत में 119, अल्मोड़ा में 85, पिथौरागढ़ में 70, टिहरी में 63, बागेश्वर में 34 व चमोली में 27 लोग संक्रमित मिले हैं। इधर, विभिन्न जिलों से 29 हजार 599 सैंपल कोरोना जांच को भेजे गए हैं।

    राज्य में अब तक कोरोना के 357219 मामले आए हैं। जिनमें 334700 (93.70 प्रतिशत) लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। कोरोना संक्रमण से अब तक राज्य में 7433 मरीजों की मौत भी हो चुकी है।

    सक्रिय मामले आठ हजार के पार

    राज्य में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या साढ़े आठ हजार से अधिक यानी 8018 पर पहुंच गई है। देहरादून में सबसे अधिक 3412 सक्रिय मामले हैं। इसके अलावा नैनीताल में 1625, हरिद्वार में 1389 और ऊधमसिंह नगर में 504 सक्रिय केस हैं।

    16 हजार 912 को लगी प्रिकाशन डोज

    कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए प्रिकाशन डोज लगाने का काम जारी है। एहतियात के तौर पर वैक्सीन की प्रिकोशन डोज फ्रंटलाइन वर्कर, हेल्थ केयर वर्कर व साठ साल से अधिक उम्र के लोग को लगाई जा रही है। बुधवार को 16 हजार 912 लोग को प्रिकाशन डोज लगी। इनमें अधिक संख्या स्वास्थ्य कर्मियों की रही। इस तरह तीन दिन में प्रदेश में साढ़े 46 हजार 696 लोग को प्रिकाशन डोज लग चुकी है।

    यह भी पढ़ें:-कोटद्वार : चुनाव ड्यूटी के लिए पहुंची बीएसएएफ के 30 जवान कोरोना संक्रमित