बढ़ रहा कोरोना संक्रमण, गर्मी से राहत के लिए उत्तराखंड पहुंचे रहे पर्यटक ध्यान रखें, कहीं मजा न बन जाए सजा
देश में संक्रमण की रफ्तार दोबारा बढ़ती दिख रही है। उत्तराखंड में अभी संक्रमण को लेकर चिंता करने वाली स्थिति नहीं है। लेकिन कोरोना को लेकर लोग सतर्क नहीं दिख रहे हैं। इससे संक्रमण बढ़ने की आशंका है।

जागरण संवाददाता, देहरादून: कोरोना संक्रमण फिर बढ़ रहा है। बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 2,593 नए केस सामने आए हैं। वहीं 44 लोगों की मौत हुई है। 1755 लोग कोरोना को मात देकर ठीक हुए हैं।
उत्तराखंड में अभी चिंता करने वाली स्थिति नहीं
हालांकि उत्तराखंड में अभी संक्रमण को लेकर चिंता करने वाली स्थिति नहीं है। हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, शनिवार को राज्य में कोरोना संक्रमण के नौ नए मामले पाए गए। सर्वाधिक पांच मामले हरिद्वार व दो व्यक्ति देहरादून में संक्रमित मिले हैं। वहीं नैनीताल व टिहरी में कोरोना का एक-एक नया मामला पाया गया है।
बिना मास्क दिखाई दे रहे पर्यटक
गर्मी से राहत के लिए इन दिनों देशभर से पर्यटक उत्तराखंड पहुंचे रहे हैं। लेकिन कोरोना को लेकर लोग सतर्क नहीं दिख रहे हैं। बिना मास्क और शारीरिक दूरी के पर्यटक स्थलों पर दिखाई दे रहे हैं। जिससे संक्रमण बढ़ने की आशंका है। स्थानीय लोग भी न मास्क पहने दिखाई दे रहे हैं और न ही सार्वजनिक स्थलों पर शारीरिक दूरी का पालन कर रहे हैं।
कोविड नियमों का पालन करना बेहद जरूरी
देश में संक्रमण की रफ्तार दोबारा बढ़ती दिख रही है। ऐसे में जागरूकता और कोविड नियमों का पालन करना बेहद जरूरी है। महामारी से बचने के लिए मास्क, शारीरिक दूरी और सैनिटाइजेशन के साथ वैक्सीनेशन बेहद जरूरी है।
इन बातों का जरूर रखें ध्यान
- कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज के बाद समय पूरा होने पर बूस्टर डोज अवश्य लगाएं।
- हाथों को बार-बार साबुन से धोएं और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें।
- बार-बार नाक या मुंह पर हाथ न ले जाएं।
- सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनें और दूसरे व्यक्ति से एक मीटर की दूरी बनाकर रहें।
- खांसते या छींकते समय अपना मुंह ढंक लें। इसके लिए रूमाल या टिश्यू पेपर का इस्तेमाल करें। अगर रूमाल का इस्तेमाल कर रहे हों तो उसे तुरंत पानी में धो लें, ताकि कोई और व्यक्ति संक्रमित न हो। टिश्यू पेपर को इस्तेमाल के बाद तुरंत बंद डिब्बे में फेंके।
- बुखार हो जाए या फिर लगातार छींक या खांसी आ जाए या फिर सांस लेने में दिक्कत हो तो डाक्टर से सलाह लें।
- संक्रमण के लक्षण दिखने पर तुरंत अपने नजदीकी सेंटर पर जाकर जांच कराएं और संक्रमण से स्वयं और अपने परिवार को सुरक्षित रखें।
- इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाने के लिए पौष्टिक आहार लें।
यह भी पढ़ें :- उत्तराखंड: तपिश मिटाने लिए कैम्पटी फाल में उमड़े पर्यटक, प्राकृतिक सुंदरता का भी उठाया लुत्फ; आमद बढ़ने से खिले व्यापारियों के चेहरे
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।