Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाजपा ने प्रदेश और जिला मुख्यालयों में स्थापित किए कंट्रोल रूम

    By Edited By:
    Updated: Fri, 03 Apr 2020 08:03 AM (IST)

    कोरोना महामारी के चलते आम लोगों की सहायता के लिए भाजपा ने प्रदेश मुख्यालय व जिलों में कंट्रोल रूम की स्थापना कर इनके प्रमुखों के नाम तय कर दिए हैं। ...और पढ़ें

    Hero Image
    भाजपा ने प्रदेश और जिला मुख्यालयों में स्थापित किए कंट्रोल रूम

    देहरादून, राज्य ब्यूरो। कोरोना महामारी के चलते आम लोगों की सहायता के लिए भाजपा ने प्रदेश मुख्यालय व जिलों में कंट्रोल रूम की स्थापना कर इनके प्रमुखों के नाम तय कर दिए हैं। प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने गुरुवार को इनकी घोषणा की। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी अजेंद्र अजय ने बताया कि पार्टी के प्रदेश मुख्यालय पर स्थापित कंट्रोल रूम का प्रभारी पार्टी के कार्यालय सचिव कौस्तुभ जोशी को बनाया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रदेश मुख्यालय स्थित कंट्रोल रूम से 0135 - 2669578 व 9410579202 नंबर से संपर्क किया जा सकता है। इसी प्रकार उत्तरकाशी में पूर्व जिला महामंत्री जयवीर चौहान ( 72528 811950 ), चमोली में जिला महामंत्री नवल भट्ट ( 98970 81663 ), रुद्रप्रयाग में जिला महामंत्री विक्रम कंडारी (9759124647), टिहरी में जिला महामंत्री नलिन भट्ट ( 9411144100 ), देहरादून में जिला महामंत्री अरूण मित्तल ( 97604 98657 ), देहरादून महानगर में जिला महामंत्री सत्येंद्र नेगी ( 9758765100 ), हरिद्वार में जिला सह मीडिया प्रभारी लव शर्मा ( 9719970288 ), पौड़ी में जिला महामंत्री जंग बहादुर सिंह (8193855058 ), पिथौरागढ़ में जिला महामंत्री बसंत जोशी ( 7895762700 ), बागेश्वर में जिला उपाध्यक्ष इंद्र सिंह फरस्वान ( 9411119840 ), अल्मोड़ा में जिला महामंत्री महेश नयाल (9456575555 ), चंपावत में दायित्वधारी राम दत्त जोशी ( 9412944198 ), नैनीताल में जिला महामंत्री प्रदीप जनोटी ( 90129 02468 ) व उधम सिंह नगर में रुद्रपुर के मेयर रामपाल ( 9084823847 ) को कंट्रोल रूम की जिम्मेदारी सौंपी गई है। भाजपा के प्रदेश महामंत्री (संगठन) अजेय ने सभी जिलाध्यक्षों को अपने-अपने जिलों में संचालित कंट्रोल रूम को सरकारी दिशा-निर्देशों को ध्यान में रखकर सक्त्रिय भूमिका निभाने को कहा है। महामंत्री ( संगठन ) अजेय व प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने गुरुवार को प्रदेश कार्यालय स्थित कंट्रोल रूम का जायजा भी लिया।

    यह भी पढ़ें: Uttarakhand Lockdown: लॉकडाउन का सख्ती से कराया जाए अनुपालन : सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत

    भाजपा पहुंची 167,172 लाभार्थियों तक 

    कोरोना संक्रमण के संकट के कारण जारी लॉकडाउन में जरूरतमंदों तक खाद्यान्न व अन्य सामग्री पहुंचाने के अभियान के तहत भाजपा एक अप्रैल तक 167,172 लाभार्थियों तक पहुंची है। 28 मार्च से शुरु किए गए इस अभियान के दौरान बुधवार तक 125388 भोजन पैकेट, 15029 खाद्यान्न व अन्य सामग्री के पैकेट जरूरतमंदों तक पहुंचाए गए हैं। इसके अलावा विभिन्न स्थानों पर मोदी रसोई भी संचालित की जा रही है। केंद्रीय नेतृत्व के आह्वान पर प्रदेश भाजपा द्वारा गरीब, असहाय व बुजुगरें तक खाद्यान्न व अन्य आवश्यक वस्तुओं को पहुंचाने के लिए व्यापक स्तर पर अभियान छेड़ा गया है।

    यह भी पढ़ें: Uttarakhand Lockdown: मंत्री हरक सिंह रावत ने दिए निर्देश, बाहर से आने वालों पर रखी जाए कड़ी नजर