Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्‍तराखंड में भाजपा के नए चेहरों का इम्तिहान लेगी कांग्रेस, पढ़ि‍ए पूरी खबर

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Sun, 14 Mar 2021 11:05 AM (IST)

    प्रदेश में भाजपा ने भले ही सरकार और संगठन का चेहरा बदलकर एंटी इनकंबेंसी से पार पाने का दांव चला हो लेकिन इन सबसे बेफिक्र कांग्रेस ने अब ये साफ कर दिया है कि सरकार के विरोध की मुहिम में किसी भी तरह की ढील आने नहीं दी जाएगी।

    Hero Image
    देहरादून के छिद्दरवाला में आयोजित कार्यक्रम में रोडशो के दौरान कार्यकत्र्ताओं का अभिवादन करते कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह।

    राज्य ब्यूरो, देहरादून। प्रदेश में भाजपा ने भले ही सरकार और संगठन का चेहरा बदलकर एंटी इनकंबेंसी से पार पाने का दांव चला हो, लेकिन इन सबसे बेफिक्र कांग्रेस ने अब ये साफ कर दिया है कि सरकार के विरोध की मुहिम में किसी भी तरह की ढील आने नहीं दी जाएगी। श्रीनगर में रविवार को महंगाई के खिलाफ जनाक्रोश रैली का कार्यक्रम पार्टी ने यथावत रखा है। वहीं अल्मोड़ा जिले के सल्ट विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में भी भाजपा को वाकओवर नहीं मिलेगा। सियासी वजूद को लेकर छिड़ी जंग में भाजपा डाल डाल नजर आ रही है तो कांग्रेस की पात पात की जवाबी रणनीति तैयार है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     प्रदेश में सरकार और संगठन में भाजपा का चेहरा कोई भी कांग्रेस हर स्तर पर विरोध का कोई भी मौका हाथ से जाने नहीं देना चाहती है। 2022 के विधानसभा चुनाव से तकरीबन सालभर पहले भाजपा ने बड़ा बदलाव कर नए मुख्यमंत्री के रूप में तीरथ सिंह रावत और प्रदेश अध्यक्ष के रूप में मदन कौशिक को आगे कर दिया है। सत्ताधारी दल में बदलाव की इस पूरी कसरत के बावजूद कांग्रेस ने सरकार को घेरने की रणनीति नहीं बदली है। राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में जनाक्रोश को मुखर करने की शुरुआत के पहले पड़ाव के रूप में श्रीनगर को चुना गया है। वहां रविवार को जनाक्रोश रैली में सरकार के खिलाफ बिगुल फूंका जाएगा। इसमें प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव, प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह समेत तमाम दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे। 

    सल्ट उपचुनाव में लेंगे परीक्षा 

    कांग्रेस के निशाने पर अब नए मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष दोनों हैं। विपक्ष उनकी अगली परीक्षा सल्ट विधानसभा सीट के उपचुनाव में लेने जा रहा है। यह सीट भाजपा के जुझारू विधायकों में शुमार रहे सुरेंद्र सिंह जीना की बीमारी से अचानक हुई मौत की वजह से खाली हुई है। इस सीट पर होने वाले उपचुनाव में सहानुभूति का भी एक मजबूत पक्ष है, लेकिन कांग्रेस फिलहाल ऐसे किसी फेर में पड़े बगैर नए मुख्यमंत्री और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की कड़ी परीक्षा लेने जा रही है। सरकार और सत्तारूढ़ दल के खिलाफ विरोध के सुरों को विपक्षी दल ने और बुलंद करने में ताकत झोंक दी है। 

    देवेंद्र यादव पर्वतीय जिलों में डालेंगे डेरा

    कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव रविवार को उत्तराखंड दौरे पर आ रहे हैं। वह रविवार को श्रीनगर में जनाक्रोश रैली में शामिल होंगे। साथ ही आगामी 18 मार्च तक विभिन्न जिलों में उनके कार्यक्रम भी तय किए गए हैं। यादव पहली बार कई दिनों के लिए पर्वतीय जिलों में डेरा डाल रहे हैं। 

    नए सीएम के उपचुनाव पर कांग्रेस की नजरें

    नए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के विधानसभा उपचुनाव पर कांग्रेस की नजरें गड़ी हैं। तीरथ सिंह रावत वर्तमान में पौड़ी गढ़वाल संसदीय सीट से सांसद हैं। उन्हें छह माह के भीतर सांसद के रूप में इस्तीफा देकर विधानसभा चुनाव लडऩा होगा। तीरथ जिस भी सीट से चुनाव लड़ेंगे, उन्हें टक्कर देने के लिए मजबूत बिसात बिछाने को कांग्रेस ने सर्वोच्च प्राथमिकता बना लिया है।

    यह भी पढ़ें-पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने जताई राज्य में आम चुनाव की आशंका

    Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

    comedy show banner
    comedy show banner