Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कांग्रेस मलिन बस्ती वासियों के साथ मिलकर बनाएगी आंदोलन की रणनीति

    By Raksha PanthariEdited By:
    Updated: Sun, 05 Aug 2018 05:07 PM (IST)

    कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने एक बार फिर से मलिन बस्ती वासियों को मालिकाना हक दिलाने के मुद्दे पर भाजपा सरकार को घेरा है।

    कांग्रेस मलिन बस्ती वासियों के साथ मिलकर बनाएगी आंदोलन की रणनीति

    देहरादून, [जेएनएन]: कांग्रेस ने एकबार फिर से भाजपा सरकार को आड़े हाथ लिया है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का कहना है कि मलिन बस्तिी वासियों को लेकर कांग्रेस आंदोलन की रणनीति बनाएगी। उन्होंने ये भी बताया कि सात अगस्त को कांग्रेस प्रदेशभर में सरकार का पुतला दहन करेगी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रेस क्लब में पत्रकारों से वार्ता करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि मलिन बस्तियों पर सरकार सिर्फ राजनीति कर रही है। डेढ़ साल तक एक भी आवास उपलब्ध न कराने वाली सरकार मलिन बस्ती वासियों को तीन साल में घर बनाकर देने का वादा कर रही है। 

    उनका कहना है कि सरकार के मुखिया मलिन बस्तीवासियों को मालिकाना हक देने की बजाय अपना स्वागत करा रही है। इसके खिलाफ कांग्रेस सात अगस्त को प्रदेश में सरकार का पुतला दहन करेगी। इसके अलावा 582 मलिन बस्ती के लोगों को साथ लेकर आंदोलन की रणनीति बनाएगी।

    यह भी पढ़ें: मलिन बस्तियों को हक दिलाने के लिए यूकेडी देगी धरना

    यह भी पढ़ें: सीबीआइ जांच की मांग दिखाती है कांग्रेस का दोहरा चरित्र

    यह भी पढ़ें: उमा भारती ने गंगा रक्षा को गंगा एक्ट बनाने के लिए मांगा 45 दिनों का समय