Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीबीआइ जांच की मांग दिखाती है कांग्रेस का दोहरा चरित्र

    By Raksha PanthariEdited By:
    Updated: Fri, 03 Aug 2018 08:01 PM (IST)

    प्रदेश भाजपा मीडिया प्रभारी देवेंद्र भसीन ने एनएच घोटाले की सीबीआइ जांच की मांग को लेकर कांग्रेस को आड़े हाथ लिया है।

    सीबीआइ जांच की मांग दिखाती है कांग्रेस का दोहरा चरित्र

    देहरादून, [जेएनएन]: प्रदेश भाजपा मीडिया प्रभारी डॉ. देवेंद्र भसीन ने कांग्रेस पर निशाना साधा है। उनका कहना है कि एनएच घोटाले की जांच सीबीआइ से कराने की कांग्रेस नेताओं की बयानबाज़ी उनके दोहरे चरित्र को साबित करता है। उनका कहना है कि अगर किसी मामले की जांच केंद्रीय एजेंसी करती है तो कांग्रेस उसे केंद्र सरकार का हथियार बताती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और अन्य कांग्रेसी नेता एनएच 74 घोटाले की जांच सीबीआइ से कराने की मांग कर रही है। जिसपर पलटवार करते हुए देवेंद्र भसीन ने कहा कि ये कांग्रेस के दो चेहरे होने का प्रमाण है। वास्तव में कांग्रेस नेता हर मामले को उलझाने और जनता में भ्रम फैलाने की कोशिश करते हैं। उनका कहना है कि अभी कांग्रेस इस मामले की सीबीआइ जांच की मांग कर रहे हैं। लेकिन जब आयकर के मामलों पर कांग्रेस नेताओं को नोटिस दिए गए तो कांग्रेस उसे केंद्र सरकार का षड्यंत्र बताने लगी। हालत ये हैं कि कांग्रेस नेताओं ने प्रधानमंत्री का नाम भी ले लिया जो बहुत आपत्तिजनक है। जबकि आयकर विभाग का नोटिस कांग्रेस नेताओं कि आमदनी के मुकाबले आयकर से जुड़ा है। 

    उनका कहना है कि सच यह है कि कांग्रेस नेता राज्य में भाजपा सरकार की भ्रष्टाचार के प्रति ज़ीरो टॉलरेंस की नीति से परेशान हैं और एनएच घोटाले की आंच कांग्रेस नेताओं तक पहुंचने से उनकी चिंता बढ़ी हुई है। एनएच घोटाले में जहा जांच आइएएस अधिकारियों तक पहुंच गई है तो वहीं कांग्रेस के कुछ नेताओं से भी पूछताछ हुई है।

    यह भी पढ़ें: तो विधायकों को नहीं मिलेगा दायित्व

    यह भी पढ़ें: विद्वेषपूर्ण कार्यवाही के तहत सीज हुए खाते: गोदियाल

    यह भी पढ़ें: कर्नल कोठियाल ने खोले पत्ते, टिहरी लोकसभा सीट से लड़ेंगे चुनाव