गृहकर में बढ़ोत्तरी का कांग्रेस ने किया विरोध, नगर आयुक्त कार्यालय में किया प्रदर्शन और नारेबाजी
कांग्रेस कार्यकर्त्ताओं और पार्षदों ने गृहकर में बढ़ोत्तरी का विरोध करते हुए सोमवार को नगर निगम में नगर आयुक्त कार्यालय में प्रदर्शन और नारेबाजी की। इसके बाद महानगर कांग्रेस अध्यक्ष लालचंद शर्मा के नेतृत्व में नगर आयुक्त विनय शंकर पांडे को ज्ञापन सौंपा गया।
देहरादून, जेएनएन। कांग्रेस कार्यकर्त्ताओं और पार्षदों ने गृहकर में बढ़ोत्तरी का विरोध करते हुए सोमवार को नगर निगम में नगर आयुक्त कार्यालय में प्रदर्शन और नारेबाजी की। इसके बाद महानगर कांग्रेस अध्यक्ष लालचंद शर्मा के नेतृत्व में नगर आयुक्त विनय शंकर पांडे को ज्ञापन सौंपा गया।
सोमवार दोपहर करीब 12 बजे कांग्रेसी नगर निगम पहुंचे। कांग्रेसियों ने नगर आयुक्त को बताया कि वर्तमान में केंद्र और राज्य सरकार की ओर से जनता पर लगाया जा रहा गृहकर जनविरोधी है। सर्किल रेट के अनुरूप गृहकर बढ़ाए जाने को कांग्रेस जनता का शोषण मानती है। उन्होंने कहा कि अभी जनता कोरोना महामारी का कहर झेल रही है। लोग परिवार के भरण-पोषण के लिए संघर्ष कर रहे हैं। हर क्षेत्र में महंगाई की मार पड़ रही है। गृहकर में बढ़ोत्तरी के प्रस्ताव को वापस नहीं लिया गया तो पार्टी सड़कों पर उतर कर इसका विरोध करेगी।
यह भी पढ़ें: सरकार की विफलता उजागर करेगी युवा कांग्रेस : प्रीतम सिंह
कांग्रेस कार्यकत्ताओं ने यह भी कहा कि कोरोना महामारी के दौरान नगर निगम में ट्रैक्टर घपला सामने आया। इसमें विभाग ने जांच कराई, लेकिन जांच रिपोर्ट को अब तक सार्वजनिक नहीं किया गया है। बरसात में क्षतिग्रस्त हुई सड़कों की मरम्मत अभी तक नहीं हुई है। इस अवसर पर पूर्व विधायक राजकुमार, डॉ. विजेंद्र पाल, हरि प्रसाद भट्ट, राजेश परमार, आनंद त्यागी, इलियास अंसारी, अहतात खान, अर्जुन सोनकर, रमेश कुमार मंगू, उर्मिला थापा, कोमल बोहरा, संगीता गुप्ता, मीना रावत, मनीश कुमार, जाहिद अंसारी, दीप बोहरा, अनुराग गुप्ता आदि मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।