Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बढ़ती महंगार्इ के खिलाफ फूंका केंद्र सरकार का पुतला

    राजधानी देहरादून के डोर्इवाला में कांग्रेस ने बढ़ती महंगार्इ को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ हल्ला बोला। उन्होंने चौक पर एकत्र होकर सरकार का पुतला जलाया।

    By Raksha PanthariEdited By: Updated: Tue, 04 Sep 2018 05:16 PM (IST)
    कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बढ़ती महंगार्इ के खिलाफ फूंका केंद्र सरकार का पुतला

    डोईवाला, [जेएनएन]: कांग्रेस ने एकबार फिर से बढ़ती महंगार्इ को लेकर भाजपा सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल लिया है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने डोईवाला चौक पर केंद्र सरकार का पुतला फूंका। 

    उत्तराखंड के अलग-अलग हिस्सों में कांग्रेस महंगार्इ के खिलाफ लगातार प्रदर्शन करती आ रही है। उनका भाजपा सरकार पर सीधा आरोप है कि वे आम जनता के हितों के बारे में नहीं सोच रहे हैं। देहरादून जिले के डोर्इवाला में प्रदर्शन करते हुए कांग्रेस के नगर अध्यक्ष राजवीर खत्री ने कहा कि लगातार पेट्रोलियम पदार्थों में बढ़ते दामों के चलते महंगाई चरम में पहुंच गई है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मनोज नौटियाल कहा कि महंगाई के कारण लोगों का जीवन निर्वाह करना कठिन हो गया है। लेकिन सरकार नहीं चेत रही है। पुतला फूंकने वालों में यूथ कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय सचिव मोहित शर्मा, पूर्व चेयरमैन महेश रावत, गौरव मल्होत्रा, सागर मनवाल, मधु थापा, मनोज नेगी, अजय सैनी, विमल गोला आदि शामिल थे।

    यह भी पढ़ें: छात्र राजनीति को दिया जाना चाहिए बढ़ावा, इसके जरिये ही सीखते राजनीति का ककहरा

    यह भी पढ़ें: पहले ही दिन उड़ीं लिंगदोह कमेटी की सिफारिशों की धज्जियां

    यह भी पढ़ें: छात्र संगठनों को लिंगदोह की नई सिफारिशें चुनौती, ईवीएम से चुनाव के मंसूबे अधूरे