Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand पंचायत चुनाव के बहाने बूथों को मजबूत कर रही कांग्रेस, विधानसभा चुनाव का सेमीफाइनल मान कर रही तैयारी

    Updated: Sat, 28 Jun 2025 10:37 AM (IST)

    उत्तराखंड कांग्रेस पंचायत चुनाव के माध्यम से संगठन को मजबूत कर रही है जिसे 2027 के विधानसभा चुनाव का सेमीफाइनल माना जा रहा है। पार्टी बूथ स्तर पर इकाइयों का गठन कर रही है और फ्रंटल संगठनों को सक्रिय किया जा रहा है। कांग्रेस आलाकमान और प्रदेश सह प्रभारी इन गतिविधियों पर नजर रख रहे हैं और 30 जुलाई तक बीएलए नियुक्त करने का लक्ष्य रखा गया है।

    Hero Image
    मुख्य संगठन समेत समस्त फ्रंटल संगठनों व प्रकोष्ठों की बूथ इकाइयों के गठन पर जोर। जागरण

    राज्य ब्यूरो, जागरण, देहरादून। कांग्रेस ने उत्तराखंड में पंचायत चुनाव के बहाने बूथों में संगठन को मजबूत कर रही है। वर्ष 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव का सेमीफाइनल मानकर सांगठनिक सक्रियता बढ़ाई गई है। जनाधार बढ़ाने और बूथों तक पकड़ मजबूत करने के लिए फ्रंटल संगठनों और प्रकोष्ठों को भी बूथ इकाइयों का गठन करने को कहा गया है। कांग्रेस हाईकमान की इन गतिविधियों पर सीधे नजर रखे हुए है। प्रदेश सह प्रभारी इस संबंध में हो रही बैठकों में भाग लेकर फीडबैक जुटा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राज्य विधानसभा के चुनाव में भाजपा को लगातार दो जीत के बाद कांग्रेस का जोर तीसरे चुनाव में अपनी हार का क्रम तोड़ने पर है। विधानसभा चुनाव में अभी लगभग दो वर्ष शेष हैं। ऐसे में पंचायत चुनाव को पार्टी ग्रामीण मतदाताओं से जुड़ने के बड़े अवसर के रूप में ले रही है।

    मतदाताओं तक सीधी पहुंच बनाने के लिए ब्लाक और मंडल स्तर के बाद अब बूथ स्तर पर इकाइयों के गठन को प्राथमिकता दी जा रही है। मुख्य संगठन के साथ ही फ्रंटल संगठनों में युवक कांग्रेस, महिला कांग्रेस, कांग्रेस सेवादल, एनएसयूआइ की बूथ स्तर पर इकाइयों को गठित किया जा रहा है।

    इसके लिए हाईकमान के प्रतिनिधि के रूप में प्रदेश सह प्रभारी सुरेंद्र शर्मा उत्तराखंड में डेरा डाले हुए हैं। सुरेंद्र शर्मा पार्टी के शीर्ष नेता राहुल गांधी के अमेठी लोकसभा क्षेत्र में भी सांगठनिक गतिविधियों को मजबूती देने का जिम्मा संभाल चुके हैं। उन्होंने राज्य के हर बूथ पर प्रदेश संगठन, फ्रंटल संगठनों व विभिन्न प्रकोष्ठों के बूथ स्तर बूथ लेवल एजेंट (बीएलए) की नियुक्ति के लिए 30 जुलाई डेडलाइन तय की है।

    प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने सभी जिलों में जिला व महानगर अध्यक्षों को बीएलए-वन नियुक्त किया है। बतौर बीएलए-वन ये सांगठनिक जिलों के अंतर्गत विधानसभा क्षेत्रों में बीएलए-टू की नियुक्ति करेंगे।

    प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संगठन सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि बीएलए की नियुक्तियां प्रदेशभर में की जाएंगी। प्रदेश सह प्रभारी सुरेंद्र शर्मा ने कहा कि हमें पंचायत चुनाव के साथ साथ आगामी विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत तैयारियां करनी हैं। इसके लिए बूथ स्तर तक पार्टी के सभी अंगों को सक्रिय किया जाएगा। यह कार्य प्रारंभ किया गया है।