Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    काबीना मंत्री सतपाल महाराज और सरकार पर बरसे कांग्रेस नेता, पढ़िए

    By Edited By:
    Updated: Tue, 02 Jun 2020 11:27 AM (IST)

    प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में मीडिया से बातचीत में प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि त्रिवेंद्र सिंह रावत सरकार कोरोना संक्रमण से निपटने में नाकाम रही है।

    काबीना मंत्री सतपाल महाराज और सरकार पर बरसे कांग्रेस नेता, पढ़िए

    देहरादून, राज्य ब्यूरो। प्रदेश कांग्रेस के नेताओं ने दूसरे दिन भी काबीना मंत्री सतपाल महाराज के कोरोना संक्रमित होने के मामले को लेकर महाराज और सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। उन्होंने काबीना मंत्री महाराज के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में मीडिया से बातचीत में प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि त्रिवेंद्र सिंह रावत सरकार कोरोना संक्रमण से निपटने में पूरी तरह नाकाम रही है। कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने पहले दिन ही स्पष्ट कर दिया था कि कांग्रेस कोरोना के खिलाफ पूरी तरह से सरकार के साथ है। इसके बावजूद मुख्यमंत्री को एक बार भी कांग्रेस समेत किसी भी विपक्षी नेता से सलाह मशविरा करना गवारा नहीं हुआ। नतीजतन कोरोना संक्रमण राज्य में सरकार तक पहुंच गया है। काबीना मंत्री सतपाल महाराज के निजी आवास पर क्वारंटाइन का नोटिस चस्पा होने के बावजूद उन्हें कैबिनेट बैठक में भाग लेने से रोका नहीं गया। इस लापरवाही के लिए सरकार ने किसी के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं किया। 

    प्रदेश कांग्रेस कमेटी के विशेष आमंत्रित सदस्य व पूर्व मुख्य प्रवक्ता मथुरादत्त जोशी ने कहा कि कहा कि मंत्री सतपाल महाराज के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कार्रवाई होनी चाहिए। महाराज को कोरोना संक्रमण होने की भी जांच होनी चाहिए।

    प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप और महामंत्री विजय सारस्वत ने कहा कि सरकार पर क्वारंटाइन होने का खतरा अब भी मंडरा रहा है, लेकिन पार्टी राज्य में राष्ट्रपति शासन के पक्ष में नहीं है। इस घटना से स्पष्ट हो गया है कि मुख्यमंत्री और तमाम मंत्रियों ने ही आरोग्य सेतु एप को डाउनलोड नहीं किया है। उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी की पूर्व प्रवक्ता गरिमा माहरा दसौनी ने कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज पर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। 

    यह भी पढ़ें: UP CM योगी आदित्यनाथ बोले, उत्तर प्रदेश से उत्तराखंड को जल्द मिलेगा उसका हक

    प्रीतम व इंदिरा ने महाराज के स्वस्थ होने की कामना

    प्रदेश कांग्रेस के तमाम नेता जहां काबीना मंत्री सतपाल महाराज पर हमला बोलने से पीछे नहीं हैं, वहीं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह और नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने कहा कि काबीना मंत्री महाराज के जल्द स्वस्थ होने की कामना की। नेताद्वय ने कहा कि कोरोना मामले में सरकार विफल रही है, लेकिन इस मामले में राजनीति से ज्यादा जरूरी है कि कोरोना पॉजिटिव मंत्री महाराज जल्द स्वस्थ हों। 

    यह भी पढ़ें: सरकार कोरोना से लड़ रही है और कांग्रेस बीमारों से: विधायक मुन्ना सिंह चौहान