Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोदी लहर की काट के लिए कांग्रेस को इंटरनेट मीडिया का सहारा

    By Sumit KumarEdited By:
    Updated: Sat, 20 Feb 2021 03:41 PM (IST)

    किसान आंदोलन को लेकर इंटरनेट मीडिया पर चल रही मुहिम को कांग्रेस अपने आगामी चुनावी अभियानों में आजमाने की तैयारी में है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लहर की काट के लिए कांग्रेस अब इस माध्यम के आक्रामक इस्तेमाल के तरीके ढूढ़ने में जुट गई है।

    Hero Image
    किसान आंदोलन को लेकर इंटरनेट मीडिया पर चल रही मुहिम को कांग्रेस चुनावी अभियानों में आजमाने की तैयारी में है।

    राज्य ब्यूरो, देहरादून: किसान आंदोलन को लेकर इंटरनेट मीडिया पर चल रही मुहिम को कांग्रेस अपने आगामी चुनावी अभियानों में आजमाने की तैयारी में है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लहर की काट के लिए कांग्रेस अब इस माध्यम के आक्रामक इस्तेमाल के तरीके ढूढ़ने में जुट गई है। इसके लिए युवाओं की तलाश की जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रदेश में 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में करारी शिकस्त झेल चुकी कांग्रेस अब तक मोदी लहर की काट तलाश नहीं कर सकी है।

    किसान आंदोलन के बहाने पार्टी को इंटरनेट मीडिया के आक्रामक इस्तेमाल का रास्ता सूझा है। इसके लिए यूं तो देशभर में ही पार्टी की ओर से इंटरनेट मीडिया वारियर को जोड़ने की कवायद की जा रही है। चूंकि उत्तराखंड में अगले वर्ष विधानसभा चुनाव होने हैं, इसे ध्यान में रखकर पार्टी इस राज्य पर खास जोर दे रही है।  पार्टी हाईकमान ने यूं तो हर लोकसभा क्षेत्र में एक-एक हजार वारियर को पार्टी से जोड़ने का लक्ष्य रखा है, लेकिन उत्तराखंड में इस मुहिम को ब्लाक और बूथ स्तर तक ले जाने की तैयारी है। यही वजह है कि हर बूथ पर 100-100 ऐसे वारियर को पार्टी से जोड़ने पर जोर दिया जा रहा है। दरअसल पार्टी की नजरें उत्तराखंड में मोबाइल फोन उपभोक्ताओं पर टिकी हैं। इनकी संख्या आबादी की संख्या से कहीं ज्यादा है।

     यह भी पढ़ें- सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया डिजिटल लाइब्रेरी का शुभारंभ, बोले- एक स्थान पर मिलेगी देश-दुनिया की जानकारी

    ऐसे में पार्टी के रणनीतिकारों का मानना है कि इंटरनेट मीडिया पर चलाए जाने वाले अभियान का पूरा फायदा उन्हें मिलेगा। साथ में इसके माध्यम से जनता को पार्टी के पक्ष में ध्रुवीकृत करने में आसानी रहेगी। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने इसके संकेत भी दिए हैं। उन्होंने कहा कि अब इंटरनेट मीडिया की जरूरत बढ़ गई है। देश के जिसतरह हालात हैं, उसमें तथ्यों को तोड़-मरोड़कर पेश किया जा रहा है। आम जन को दिग्भ्रमित करने के प्रयास किए जा रहे हैं। ऐसे में इंटरनेट मीडिया के माध्यम से जन जागरूकता बेहद जरूरी है। कांग्रेस इस अभियान को बूथ स्तर से गांव तक ले जाएगी। इंटरनेट मीडिया की भूमिका अहम हो गई है।

    यह भी पढ़ें- बढ़ती महंगाई को लेकर उत्तराखंड क्रांति दल ने देहरादून में किया प्रदर्शन

    Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

    comedy show banner
    comedy show banner