Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छात्रों को समय पर छात्रवृत्ति न मिलने पर कांग्रेस ने जताया आक्रोश

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Thu, 08 Oct 2020 01:07 PM (IST)

    अनुसूचित जाति-जनजाति वर्ग के सैकड़ों छात्र-छात्राओं को समय पर छात्रवृत्ति नहीं मिल रही है। जिस पर कांग्रेस ने आक्रोश जताते हुए जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय पर विरोध-प्रदर्शन किया। उधर जिला समाज कल्याण अधिकारी हेमलता पांडे ने समय पर कार्रवाई करने का भरोसा दिया।

    समस्याओं को लेकर समाज कल्याण कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करते कांग्रेस कार्यकर्त्‍ता।

    देहरादून, जेएनएन। अनुसूचित जाति-जनजाति वर्ग के सैकड़ों छात्र-छात्राओं को समय पर छात्रवृत्ति नहीं मिल रही है। जिस पर कांग्रेस ने आक्रोश जताते हुए जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय पर विरोध-प्रदर्शन किया।

    प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अनुसूचित जाति-जनजाति विभाग के अध्यक्ष व पूर्व विधायक राजकुमार के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्त्‍ता सुबह साढ़े ग्यारह बजे सर्वे चौक स्थित जिला समाज कल्याण अधिकारी के कार्यालय में एकत्र हुए। वहां पर विभाग के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की गई। इसके बाद जिला समाज कल्याण अधिकारी हेमलता पांडे का घेराव किया और जल्द से जल्द समस्याओं के निस्तारण की मांग की। ज्ञापन के माध्यम से जिला समाज कल्याण अधिकारी को बताया कि अनुसूचित जाति व जनजाति के कल्याणार्थ कई योजनाएं पूर्व सरकार ने चलाई थीं, जिनका वर्तमान में क्रियान्वयन सही प्रकार से नहीं हो पा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति समय पर न मिलने के कारण वह फीस नहीं दे पा रहे हैं। उधर, कोरोना संक्रमण में वृद्धा, दिव्यांग, विधवा जैसी पेंशने भी देरी से दी जा रही हैं, इन्हें जनहित में समय से भेजा जाए। शीघ्र ही कार्रवाई न होने पर सड़कों पर उतरकर आंदोलन किया जाएगा। उधर, जिला समाज कल्याण अधिकारी हेमलता पांडे ने समय पर कार्रवाई करने का भरोसा दिया। 

    यह भी पढ़ें: गैरसैंण के विकास का खाका तैयार करने में जुटे त्रिवेंद्र, पढ़िए पूरी खबर

    इस अवसर पर कांग्रेस महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा, डॉ. बिजेंद्र पाल, पार्षद अर्जुन सोनकर, देविका रानी, निखिल कुमार, मुकेश सोनकर, सविता सोनकर, रमेश कुमार मंगू, उदयवीर मल्ल, अमीचंद सोनकर, अजय बेनवाल, जहांगीर खान, दीपा चौहान, दवेंद्र कौर, जितेंद्र कौर, प्रकाश नेगी आदि मौजूद रहे।

    यह भी पढ़ें: कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक बोले, कांग्रेस ने गंगा की धारा को एस्केप चैनल घोषित करने का जो पाप किया, उसे भाजपा धोएगी