Move to Jagran APP

नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने बेरोजगार संगठनों को दिया समर्थन, कहा- युवाओं से वादा खिलाफी कर रही सरकार

नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने गांधी पार्क के बाहर धरने पर बैठे प्रदेशभर के बेरोजगार संगठनों को अपना समर्थन देते हुए उनकी समस्याओं को सुना। वे करीब तीन घंटे तक उनके बीच रहे। उन्होंने भरोसा दिया कि वहबेरोजगारों की मांगों को विधानसभा सत्र के दौरान सदन के पटल में रखेंगे।

By Edited By: Published: Wed, 01 Dec 2021 08:03 PM (IST)Updated: Wed, 01 Dec 2021 10:57 PM (IST)
नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने बेरोजगार संगठनों को दिया समर्थन, कहा- युवाओं से वादा खिलाफी कर रही सरकार
नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने गांधी पार्क के बाहर धरने पर बेरोजगार संगठनों को अपना समर्थन दिया।

जागरण संवाददाता, देहरादून : नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने गांधी पार्क के बाहर धरने पर बैठे प्रदेशभर के बेरोजगार संगठनों को अपना समर्थन देते हुए उनकी समस्याओं को सुना। वे करीब तीन घंटे तक उनके बीच रहे। उन्होंने भरोसा दिया कि वहबेरोजगारों की मांगों को विधानसभा सत्र के दौरान सदन के पटल में रखेंगे। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने प्रदेश के बेरोजगार युवाओं से झूठा वायदा किया जिससे युवाओं में भारी रोष है। आज प्रदेश का युवा खुद को ठगा महसूस कर रहा है।

loksabha election banner

सहायक लेखा परीक्षा के परीक्षार्थी, परिवहन निगम में भर्ती परीक्षा दे चुके अभ्यर्थी व एनआइओएस से डीएलएड करने वाले प्रशिक्षण बेरोजगार शिक्षक भर्ती में शामिल करने की मांग को लेकर गांधी पार्क के गेट पर धरना दे रहे हैं। बुधवार को यहां पहुंचे नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है। पिछले साढ़े चार साल में सरकारी विभागों में खाली पड़े पदों पर प्रारंभ की गई एक भी भर्ती प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई है। परीक्षा देने के बाद भी यदि बेरोजगार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं तो यह सरकार की घोर लापरवाही है। इस दौरान धरने को काग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकात धस्माना, महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा, प्रदेश काग्रेस के सचिव महेश जोशी ने भी संबोधित किया।

यह भी पढ़ें- Uttarakhand Elections: चुनाव से पहले भाजपा ने आमजन से संपर्क को बनाई ये खास रणीनीति, जानिए

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार हठधर्मिता से कार्य कर रही है। सरकार हर वर्ग का उत्पीड़न कर रही है आज युवा, बेरोजगार, शिक्षक, कर्मचारी, पेंशनभोगी, व्यापारी आशा, आगनबाड़ी आदोलनरत है। इस अवसर पर सहायक लेखा परीक्षा संगठन से प्रीतम चौहान, राजपाल सिंह, नितेश वर्मा, रोहित चौहान, तरुण कोरंगा, विनीत सकलानी, पंकज भट्ट, यस चौहान, राहुल नयाल, नीरज दानू एनआइओएस डीएलएड प्रशिक्षक संघ के अध्यक्ष कपिल देव, पवन कैंतुरा, दीप्ति जोशी आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें- पूर्व सीएम हरीश रावत ने साधा निशाना, कहा- कांग्रेस ने मलिन बस्तियों को दिया मालिकाना हक, भाजपा ने छीना


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.