Uttarakhand Nikay Chunav जीतने को लोगों में शराब और पैसे बांट रही BJP, कांग्रेसियों ने उठाया ये बड़ा कदम...
सोमवार को कांग्रेस ने राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री सुशील कुमार से उनके कार्यालय में मुलाकात कर भाजपा पर शराब और पैसे बांटने का आरोप लगाकर शिकायत पत्र सौंपा। नगर निकाय चुनावों में आचार संहिता का कड़ाई से पालन किए जाने एवं चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों के साथ समान बर्ताव किए जाने का मामला उठाया। कहा कि सरकारी-सार्वजनिक संपत्तियों पर किसी भी प्रकार की प्रचार सामग्री न लगाने दी जाए।

जागरण संवाददाता, देहरादून। जैसे-जैसे निकाय चुनाव की मतदान की तारीख निकट आ रही है राजनीतिक दलों में आराेप- प्रत्यारोप का सिलसिला भी बढ़ रहा है। सोमवार को कांग्रेस ने राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री सुशील कुमार से उनके कार्यालय में मुलाकात कर भाजपा पर शराब और पैसे बांटने का आरोप लगाकर शिकायत पत्र सौंपा।
पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा, पूर्व विधायक राजकुमार के नेतृत्व में महानगर कांग्रेसजनों के प्रतिनिधिमंडल ने राज्य निर्वाचन आयुक्त से नगर निकाय चुनावों में आचार संहिता का कड़ाई से पालन किए जाने एवं चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों के साथ समान बर्ताव किए जाने का मामला उठाया। कहा कि प्रायः देखने में आया है कि भाजपा की ओर से मतदाताओं को लुभाने के लिए कई जगह खुले आम शराब और पैसे बांटे जा रहे हैं। जिससे चुनाव प्रभावित होने की पूरी संभावना है।
आचार संहिता का उल्लंघन कर रही भाजपा
इस स्थिति को रोकने के लिए लोकसभा और विधान सभा चुनावों की तरह फ्लाइंग दस्ते बनाए जाएं। इसके अलावा सरकार आज कल लोक लुभावनी घोषणाएं कर आदर्श आचार संहिता की धज्जियां उड़ा रही है। ताकि वोटरों को अपने पक्ष में किया जा सके। राशन की दुकानों में अब खाद्य तेल भी मिलने की घोषणा भी आचार संहिता का उल्लंघन है।
यह भी पढ़ें: देहरादून में बोले CM धामी- ट्रिपल इंजन की सरकार बनने से विकास को मिलेगी रफ्तार, BJP प्रत्याशी के लिए मांगे वोट
कार्रवाई की मांग
कांग्रेसियों ने कहा कि इन सभी बातों का तुरंत सख्ती से संज्ञान लेते हुए कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। राजनीतिक पार्टियों और प्रत्याशियों की ओर से रोड शो आयोजित करने के लिए संबंधित अधिकारी से पूर्वानुमति लेना अनिवार्य किया जाए। रोड शो के दौरान यह सुनिश्चित किया जाए कि यह सार्वजनिक स्थानों, बड़े अस्पतालों, बाजारों और सार्वजनिक परिवहन मार्गों पर किसी भी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न न करें।
न लगाई जाएं प्रचार सामग्री
आदर्श आचार संहिता के तहत चुनाव प्रचार की सामग्री, जैसे पोस्टर, बैनर और वॉल राइटिंग केवल निजी भवनों या दीवारों पर संपत्ति के मालिक की अनुमति से ही लगाई जा सकती हैं। सरकारी और सार्वजनिक संपत्तियों पर किसी भी प्रकार की प्रचार सामग्री न लगाने दी जाए।
ज्ञापन देने वालों में शामिल रहे ये लोग
निर्वाचन आयोग सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर भी पैनी निगरानी रखे, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई भी प्रत्याशी या राजनीतिक दल आचार संहिता का उल्लंघन न करे। ज्ञापन देने वालों में पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा, पूर्व विधायक राजकुमार, पूर्व नेता प्रतिपक्ष नगर निगम नीनू सहगल, पूर्व प्रदेश सचिव आनंद त्यागी शामिल रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।