Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एंटी फंगल इंजेक्शन नहीं मिलने के मुद्दे पर कांग्रेस ने फूंका सरकार का पुतला

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Mon, 24 May 2021 10:38 AM (IST)

    देहरादून में एंटी फंगल इंजेक्शन नहीं मिलने को मुद्दा बनाकर महानगर कांग्रेस ने प्रदेश सरकार का पुतला फूंका। इस दौरान महानगर कांग्रेस अध्यक्ष लालचंद शर्मा ने स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार आमजन की अनदेखी कर रही है।

    Hero Image
    कांग्रेस भवन परिसर में स्वास्थ्य सेवा की बदहाली के विरोध में सरकार का पुतला जलाते महानगर कांग्रेस कार्यकर्त्‍ता।

    जागरण संवाददाता, देहरादून। देहरादून में एंटी फंगल इंजेक्शन नहीं मिलने को मुद्दा बनाकर महानगर कांग्रेस ने प्रदेश सरकार का पुतला फूंका। इस दौरान महानगर कांग्रेस अध्यक्ष लालचंद शर्मा ने स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार आमजन की अनदेखी कर रही है। साथ ही चेतावनी दी कि राज्य सरकार की तरफ से शीघ्र ब्लैक फंगस के उपचार में इस्तेमाल होने वाले इंजेक्शन और दवा मरीजों को उपलब्ध नहीं कराए गए तो वह उपवास पर बैठेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजपुर रोड स्थित कांग्रेस भवन में रविवार को कांग्रेसियों ने दोपहर 12 बजे सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सरकार के पुतले को आग के हवाले किया। इसके बाद कार्यकर्त्‍ताओं को संबोधित करते हुए महानगर अध्यक्ष ने कहा कि आक्सीजन और रेमडेसिविर के बाद अब प्रदेश ब्लैक फंगस के उपचार में इस्तेमाल होने वाले इंजेक्शन की कमी से जूझ रहा है। मरीजों के स्वजन इस इंजेक्शन के लिए दर-दर भटक रहे हैं।

    महानगर कांग्रेस अध्यक्ष लालचंद शर्मा ने कहा कि राज्य में ब्लैक फंगस के 40 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। कई मरीजों की मौत भी हो चुकी है। बावजूद इसके सरकार इंजेक्शन की आपूर्ति को ठोस कदम नहीं उठा रही। इंजेक्शन की आपूर्ति के लिए अभी तक कोई ठोस कार्ययोजना नहीं बनाई है।

    उन्होंने मांग की कि सरकार जल्द इस इंजेक्शन की कमी दूर करे। इसकी आपूर्ति बढ़ाने के लिए युद्ध स्तर पर प्रयास करे। इस मौके पर मनीष खंडूडी, पूर्व विधायक राजकुमार, अर्जुन सोनकर, कोमल वोहरा, डॉ. प्रतिमा सिंह, रिता रानी, प्रवीण त्यागी, डॉ. बिजेंद्र पाल, अरुण शर्मा आदि मौजूद रहे।

    यह भी पढ़ें-सत्ता के गलियारे से : मंत्री के आंसुओं पर भी सियासत

    Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें