Move to Jagran APP

सत्ता के गलियारे से : मंत्री के आंसुओं पर भी सियासत

भावनाओं को काबू रखना आसान नहीं। कोरोना की दूसरी लहर का कहर कुछ ऐसा बरप रहा है कि लोग इस कदर असहाय महसूस कर रहे हैं कि आंसू बहाने के अलावा कोई चारा नहीं। ऐसा ही कुछ वन मंत्री हरक सिंह रावत के साथ हुआ।

By Sunil NegiEdited By: Published: Mon, 24 May 2021 08:32 AM (IST)Updated: Mon, 24 May 2021 08:32 AM (IST)
सत्ता के गलियारे से : मंत्री के आंसुओं पर भी सियासत
वन मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत। जागरण आर्काइव

विकास धूलिया, देहरादून। भावनाओं को काबू रखना आसान नहीं। खासकर तब, जब दर्द अपनों को खोने का हो। कोरोना की दूसरी लहर का कहर कुछ ऐसा बरप रहा है कि लोग इस कदर असहाय महसूस कर रहे हैं कि आंसू बहाने के अलावा कोई चारा नहीं। ऐसा ही कुछ वन मंत्री हरक सिंह रावत के साथ हुआ। मीडिया से बातचीत करते हुए वह इतने भावुक हो गए कि फफक पड़े। अपने कई कार्यकर्त्‍ताओं को न बचा पाने की बेबसी हरक के आंसुओं में साफ झलक रही थी, मगर विपक्ष कांग्रेस ने इसे भी मुददा बना दिया। कांग्रेस के कुछ नेताओं को इसमें भी सियासत दिखी। संवेदनहीनता की हद तो यह कि ऐसा करने वाले हरक के कुछ पुराने साथी ही हैं। सच है, कोरोना ने संवेदनाओं को भी गहरे तक आहत कर दिया है, इतना कि नेताजी को यह नहीं सूझ रहा कि दुनिया इस वक्त कितने खतरनाक दौर से गुजर रही है।

loksabha election banner

बस जनाब, थोड़ा धैर्य धारण करें

गुजरे दिनों कुछ घटनाएं ऐसी सामने आई, जिन्होंने सबका ध्यान खींचा। पहले वैक्सीनेशन सेंटर पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल के खिलाफ नारेबाजी, फिर कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत और एक डाक्टर के बीच गरमागरमी। इसके बाद विधायक देशराज कर्णवाल को निशाना बनाता एक आम आदमी। ज्यादातर लोग इन घटनाओं पर चटखारे लेते दिखे, लेकिन इस तरह की नौबत क्यों आई, इस ओर किसी ने कोई तवज्जो नहीं दी। पिछले सवा-डेढ़ साल से देश कोरोना से लड़ रहा है। हर किसी में एक तनाव घर किए हुए है। सच तो यह है कि मंत्री-विधायक जैसा वीआइपी हो, डाक्टर जैसा फ्रंटलाइन कोरोना वारियर या फिर आम आदमी, हर कोई असामान्य, अशांत, डर से घिरा हुआ है। इन परिस्थितियों में सभी अपने-अपने तरीके से कोरोना से लड़ने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसे में इस तरह की घटनाओं का सामने आना कोई अजूबा नहीं। जरूरत है तो बस थोड़ा सा धैर्य धारण करने की।

हरदा, ये रिश्ता क्या कहलाता है

सत्ता के गलियारों में इन दिनों विरोधी दलों के दो दिग्गजों के बीच के अनूठे रिश्ते की चर्चा है। एक हैं कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, यानी हरदा और दूसरे भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक। इस नए-नवेले दोस्ताना का आलम यह है कि कौशिक आजकल हरदा की तारीफ करते नहीं अघाते। कल ही कौशिक फिर बोले, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के सुझाव हमेशा सकारात्मक होते हैं, लेकिन उनकी नसीहत को कांग्रेस अमल में नहीं लाती। तारीफ, वह भी धुर विरोधी के मुंह से, तो कौन फूल कर कुप्पा न हो जाए, लेकिन हरदा के साथ उलटा हुआ। वह इससे कुछ असहज हैं। लिहाजा, बगैर समय गंवाए इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट कर कौशिक पर निशाना साध डाला। बोले, मदनजी ये बताएं, आपकी सत्तारूढ़ पार्टी संक्रमितों की मदद के लिए क्या कर रही है। हरदा, कहीं मित्र विपक्ष का ठप्पा लगने का भय तो नहीं सताने लगा।

नेताजी, तलाश लिया आपदा में अवसर

अगले विधानसभा चुनाव को अब महज सात-आठ महीने का वक्त शेष है तो कोरोना काल में आपदा को अवसर बना तमाम राजनीतिक दल अपनी जड़ें जमाने की मशक्कत में जुटे पड़े हैं। सत्तारूढ़ भाजपा हो या मुख्य विपक्ष कांग्रेस, संक्रमितों की सेवा में योगदान दे रहे हैं। यह बात दीगर है कि योगदान की इच्छा पर इनकी पब्लिसिटी की भूख भारी पड़ रही है। ऊपर से नीचे तक सब नेता दिनभर वर्चुअल मीटिंग में व्यस्त, तो यह समझ नहीं आता कि ये सेवा के लिए वक्त कब निकाल रहे हैं। दरअसल, सभी दलों का हिडन एजेंडा यही है कि कैसे कोरोना के बहाने आम जनता तक यह संदेश पहुंचाया जाए कि उन्होंने अपना सब कुछ पब्लिक की सेवा में झोंक डाला है। कोफ्त तो तब होती है जब नेताजी 10 सैनिटाइजर और 20 मास्क बांट कार्यकर्ताओं के बीच खीसें निपोरते फोटो खिंचवा अगले दिन मीडिया में खुद को तलाशते हैं।

यह भी पढ़ें-उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत बोले, पृथक राज्य के आंदोलन में मैं मौन नहीं था

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.