वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस के निशाने पर आप प्रवक्ता सिसोदिया, कहा- पहले जान लें उत्तराखंड का इतिहास
इंटरनेट मीडिया पर वायरल आम आदमी पार्टी (आप) की प्रवक्ता उमा सिसोदिया के वीडियो को लेकर कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया है। कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता आरपी रतूड़ी और प्रतिमा सिंह ने संयुक्त प्रेस बयान जारी कर उमा सिसोदिया की ओर से वीडियो में की गई टिप्पणी की निंदा की।

जागरण संवाददाता, देहरादून। इंटरनेट मीडिया पर वायरल आम आदमी पार्टी (आप) की प्रवक्ता उमा सिसोदिया के वीडियो को लेकर कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया है। कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता आरपी रतूड़ी और प्रतिमा सिंह ने संयुक्त प्रेस बयान जारी कर उमा सिसोदिया की ओर से वीडियो में की गई टिप्पणी की निंदा करते हुए उनसे राज्य की जनता से माफी मांगने की मांग की है। उन्होंने कहा कि आप प्रवक्ता को पहले उत्तराखंड का इतिहास जान लेना चाहिए।
उमा सिसोदिया का यह वीडियो सोमवार को सामने आया था। इसमें वह प्रदेशवासियों के लिए अशोभनीय टिप्पणी करती सुनाई दे रही हैं। इसके बाद इंटरनेट मीडिया पर उन्हें ट्रोल किया जाने लगा। लोग उन्हें खरी-खोटी सुनाने लगे। मंगलवार को कांग्रेस के प्रवक्ताओं ने भी उन्हें आड़े हाथ लेते हुए कहा कि आप प्रवक्ता की टिप्पणी उनकी पार्टी की प्रदेश की जनता के प्रति मानसिकता को दर्शाती है।
उन्होंने कहा कि एक तरफ उनकी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल उत्तराखंड की भोली-भाली जनता को झूठे वादों और सौगातों से लुभाने की कोशिश कर रहे हैं। दूसरी तरफ, आप प्रवक्ता अपने बयान से घटिया मानसिकता का परिचय दे रही हैं। देवभूमि की जनता का अपमान कर रही हैं। उन्होंने कहा कि आप प्रवक्ता को देवभूमि की पृष्ठभूमि और भौगोलिक परिस्थितियों का ज्ञान नहीं है। इस प्रदेश को सैनिक प्रदेश और वीरों की भूमि कहा जाता है।
आप की प्रदेश प्रवक्ता के खिलाफ उक्रांद ने दी तहरीर
आम आदमी पार्टी (आप) की प्रदेश प्रवक्ता उमा सिसोदिया के बयान पर उक्रांद ने कड़ा रुख अपनाया है। उक्रांद के महानगर अध्यक्ष दीपक रावत व महानगर कार्यकारी अध्यक्ष किरन रावत ने सिसोदिया के खिलाफ शहर कोतवाली में तहरीर दी है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए देवभूमि की शांत वादियों में जहर घोल रही है। सिसोदिया का बयान घोर आपत्तिजनक है। ऐसे में कानूनी कार्वाई की जानी चाहिए।
इधर, उक्रांद के निवर्तमान केंद्रीय प्रवक्ता सुनील ध्यानी ने कहा कि आप बार-बार राज्यवासियों की अस्मिता पर चोट कर रही है। पार्टी ने पूर्व में भी कई बयान देकर उत्तराखंड के प्रति अपनी घृणित मानसिकता का परिचय दिया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी अपने एक बयान से प्रदेशवासियों की आस्था पर चोट कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड राज्य लंबे संघर्षों व बलिदान की बदौलत मिला है। राज्य या राज्यवासियों के लिए इस तरह की टिप्पणी बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।