Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    30 अगस्‍त को प्रधानमंत्री आवास का घेराव करेंगे कांग्रेस कार्यकर्ता

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Tue, 28 Aug 2018 02:09 PM (IST)

    उत्तराखंड यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कहा कि 30 अगस्त को भारत के सभी यूथ कांग्रेस कार्यकर्ता प्रधानमंत्री आवास का घेराव करेंगे।

    30 अगस्‍त को प्रधानमंत्री आवास का घेराव करेंगे कांग्रेस कार्यकर्ता

    ऋषिकेश, [जेएनएन]: उत्तराखंड यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने ऋषिकेश प्रेस क्लब में पत्रकार वार्ता में कहा कि 30 अगस्त को भारत के सभी यूथ कांग्रेस कार्यकर्ता प्रधानमंत्री आवास का घेराव करेंगे।

    पत्रकार वार्ता में यूथ कांग्रेस के मीडिया प्रभारी संदीप चमोली ने बताया कि यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता प्रधानमंत्री की राफेल नीति पर उन्हें घेरेंगे। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री की राफेल नीति पर 5 सवाल उठाए, जिनमें यूपीए सरकार के दौरान राफेल की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 3 गुना कर दिया। दूसरा सवाल अनुभवी कंपनी एचएएल से हटाकर अनिल अंबानी की अनुभवहीन कंपनी को यह कॉन्ट्रेक्ट क्यों दिया गया। तीसरा सवाल रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा राफेल के मूल्य को सार्वजनिक नहीं कर सकते, परंतु जनता को यह जानने का हक है कि उनका पैसा कहां और कैसे ठिकाने लगाया जा रहा है। चौथा सवाल जनता यह जानना चाहती है कि फ्रांस का पत्र में ऐसा क्या था। इसके बाद पीएम राफेल को 3 गुना मूल्यों में खरीद रहे हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने पांचवा सवाल उठाते हुए कहा कि राफेल नीति के अनुसार हमें कुछ राफेल पहले से तैयार मिलता और कुछ हिंदुस्तान में ही बनता, मगर मोदी सरकार ने इस अनुबंध को रिजेक्ट कर दिया, जिसके तहत यहां राफेल का निर्माण होना था। उन्होंने कहा कि देश को चौकीदार कहने वाले प्रधानमंत्री युवाओं के साथ छल कर रहे हैं, जिस के विरोध में पूरे भारत से यूथ कांग्रेस कार्यकर्ता 30 अगस्त को प्रधानमंत्री आवास का घेराव करेंगे।

    यह भी पढ़ें: कैबिनेट बैठक: अब उत्तराखंड में सभी को मुफ्त चिकित्सा

    यह भी पढ़ें: राफेल सौदे पर कांग्रेस ने बोला पीएम मोदी पर हमला