Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देहरादून: बालीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत के खिलाफ एसएसपी को दी शिकायत, कहा- उनके बयान से फैलेगी नफरत

    By Raksha PanthriEdited By:
    Updated: Sat, 13 Nov 2021 12:08 PM (IST)

    कांग्रेस अध्यक्ष लाल चंद शर्मा के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्त्ताओं ने डीआइजी-एसएसपी जन्मेजय खंडूड़ी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने अभिनेत्री कंगना रनौत पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। साथ ही कहा कि उनके इस बयान से नफरत फैलेगी।

    Hero Image
    बालीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत के खिलाफ एसएसपी को दी शिकायत।

    जागरण संवाददाता, देहरादून। दून महानगर कांग्रेस अध्यक्ष लाल चंद शर्मा के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्त्ताओं ने डीआइजी-एसएसपी जन्मेजय खंडूड़ी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने अभिनेत्री कंगना रनौत पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। साथ ही कहा कि उनके इस बयान से नफरत फैलेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सौंपे पत्र में कहा गया है कि कंगना रनौत ने अपने एक बयान में कहा कि आजादी हमें भीख में मिली है। देश को सच्ची आजादी तो वर्ष 2014 में मिली है। यह बयान स्वतंत्रता आंदोलन के शहीदों का अपमान है। अभिनेत्री के बयान से समाज में नफरत फैलेगी। इस बयान की कांग्रेस पार्टी निंदा करती है और अभिनेत्री के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग करती है।

    लालचंद शर्मा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी लोकतांत्रिक पार्टी है, जो सभी धर्म, वर्ग, संप्रदाय और जातियों का सम्मान करती है। कांग्रेस पार्टी ने आजादी से लेकर आज तक राजनीति के साथ-साथ समाज सुधारक के रूप में भी काम किया है। समाज को एक नई दिशा दी है। भाजपा ने लोकसभा चुनाव, विधानसभा चुनाव से लेकर आज तक झूठ बोलने के सिवा कुछ नहीं किया। ज्ञापन सौंपने के दौरान पूर्व विधायक राजकुमार, नीनू सहगल, अर्जुन सोनकर, रमेश कुमार मंगू, जगदीश धीमान, नागेश रतूड़ी, सिद्धार्थ वर्मा आदि मौजूद रहे।

    वन निगम कर्मियों का आंदोलन जारी

    आडिट आपत्तियों के नाम पर उत्पीड़न के खिलाफ वन विकास निगम कर्मियों का आंदोलन जारी है। वन विकास निगम कर्मचारी संघ के बैनर तले डेरा डालो, घेरा डालो आंदोलन के तहत धरना-प्रदर्शन करने के बाद घंटाघर पर कैंडल मार्च निकाला गया। शुक्रवार को वन निगम कर्मियों ने आंदोलन के तहत शाम छह बजे घंटाघर स्थित स्व. इंद्रमणि बडोनी की प्रतिमा के समक्ष कैंडल मार्च के बाद उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

    इससे पहले वन निगम मुख्यालय में धरना-प्रदर्शन के दौरान वन विकास निगम के अध्यक्ष सुरेश परिहार कर्मचारियों के मध्य पहुंचे। उन्होंने कर्मचारियों से आंदोलन समाप्त करने का आग्रह किया। साथ ही आश्वासन दिया कि वह शासन स्तर पर वार्ता कर कार्मिकों की मांगों पर उचित कार्रवाई का प्रयास करेंगे। इस दौरान हरीश ध्यानी, वीरेंद्र तिवारी, देवी दत्त, लक्ष्मी सहाय, रघुबीर राठौर, दलीप सिंह, देवेंद्र बिष्ट आदि उपस्थित रहे।

    यह भी पढ़ें- ऋषिकेश:आक्रोशित कर्मचारियों ने की नगर निगम में तालाबंदी, अधिशासी अभियंता पर सहायक नगर आयुक्त के साथ अभद्रता का आरोप