Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आजादी की 75वीं वर्षगांठ से पहले स्मरणोत्सव, 12 मार्च को दून और अल्मोड़ा में मनाया जाएगा

    By Raksha PanthriEdited By:
    Updated: Wed, 10 Mar 2021 01:02 PM (IST)

    स्वतंत्रता दिवस हर भारतीय के लिए बेहद खास होता है। आजादी की सिल्वर जुबली (25वां वर्ष) और गोल्डन जुबली (50वां वर्ष) हम मना चुके हैं। अब 2022 में आजादी की डायमंड जुबली (75वां वर्ष) मनाई जाएगी। इस बेहद खास पल के लिए जिला प्रशासन अभी से तत्पर दिख रहा है।

    Hero Image
    आजादी की 75वीं वर्षगांठ से पहले स्मरणोत्सव।

    जागरण संवाददाता, देहरादून। स्वतंत्रता दिवस हर भारतीय के लिए बेहद खास होता है। आजादी की सिल्वर जुबली (25वां वर्ष) और गोल्डन जुबली (50वां वर्ष) हम मना चुके हैं। अब 2022 में आजादी की डायमंड जुबली (75वां वर्ष) मनाई जाएगी। इस बेहद खास पल के लिए जिला प्रशासन अभी से तत्पर दिख रहा है। तय किया गया है कि आजादी की 75वीं वर्षगांठ से 75 सप्ताह पहले 12 मार्च को आजादी का स्मरणोत्सव मनाया जाएगा। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंगलवार को इस संबंध में अधिकारियों की बैठक लेते हुए कार्यवाहक जिलाधिकारी नितिका खंडेलवाल ने कहा कि स्मरणोत्सव देहरादून और अल्मोड़ा में मनाया जाएगा। इस अवसर पर वृहद कार्यक्रम आयोजित कर देश की महान विभूतियों के जीवन वृत्त पर प्रदर्शनी लगाई जाएगी। देशभक्ति पर आधारित कवि सम्मेलन, गोष्ठी व नुक्कड़ नाटकों का मंचन किया जाएगा। साथ ही छात्रों के लिए निबंध और चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। 

    इसकी जिम्मेदारी शिक्षा विभाग को दी गई है। 

    वहीं, खेल विभाग को इस अवसर पर साइकिल रैली का आयोजन करने के लिए कहा गया है। इसका रूट निर्धारण सिटी मजिस्ट्रेट पुलिस के सहयोग से करेंगे। स्वतंत्रता सेनानियों और उनसे संबंधित व्यक्तियों को सम्मान के साथ आयोजन स्थल तक लाया जाएगा। इसकी जिम्मेदारी राजस्व और परिवहन विभाग को दी गई है। बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व बीर सिंह बुदियाल, सिटी मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान, उपजिलाधिकारी सदर गोपालराम बिनवाल, जिला पर्यटन अधिकारी चसपाल चौहान, जिला क्रीड़ा अधिकारी राजेश ममगाईं उपस्थित रहे। 

    यह भी पढ़ें- कर्मचारी भविष्य निधि संगठन की पेंशन अदालत आज

    Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें