Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    समर जहां हत्याकांड: समर की मां और कारोबारी के बयान दर्ज

    By Edited By:
    Updated: Tue, 14 May 2019 12:25 PM (IST)

    पुलिस ने सोमवार को मुजफ्फरनगर से देहरादून पहुंचीं समर की मां और रुड़की से आए कारोबारी के मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान दर्ज कराए।

    Hero Image
    समर जहां हत्याकांड: समर की मां और कारोबारी के बयान दर्ज

    देहरादून, जेएनएन। समर जहां हत्याकांड की गुत्थी भले ही सुलझ गई हो, लेकिन अभी पुलिस को हत्या की वजह और समर की पिछली जिंदगी से जुड़े घटनाक्रमों की कड़ी से कड़ी जोड़नी है। ताकि अदालत से समर के गुनहगारों को सजा दिलाई जा सके। इसके लिए राजपुर पुलिस ने सोमवार को मुजफ्फरनगर से देहरादून पहुंचीं समर की मां और रुड़की से आए कारोबारी के मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान दर्ज कराए। रुड़की के कारोबारी की कार का इस्तेमाल शूटर ने हत्याकांड में किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें, बुटीक संचालिका समर जहां की सात मई की रात सहस्रधारा रोड स्थित पैसिफिक गोल्फ के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। शूटर ने जिस तरह से समर पांच गोलियां दागी थीं, इससे यह बात तभी साफ हो गई थी कि जिसने भी समर को मौत के घाट उतारा या जिसने सुपारी दी, उसकी मंशा समर को मौत की नींद सुलाना ही था। उसी समय यह पता चला था कि समर हत्या से तकरीबन पंद्रह रोज पहले रुड़की से देहरादून शिफ्ट हुई थी। समर बीते तीन-चार साल से मुजफ्फरनगर के दवा कारोबारी राकेश गुप्ता के साथ लिवइन में रह रही थी। हत्याकांड के बाद पुलिस ने समर और राकेश गुप्ता के बीते कल के बारे में पता लगाया तो इशारा गुप्ता परिवार की ओर गया। तब राकेश गुप्ता, उसकी पत्नी सीमा और बेटे कार्तिक से पूछताछ की तो हकीकत सामने आने में देर नहीं लगी।

    वहीं, आठ मई को जब समर जहां की मां इशरत जहां देहरादून आई तो उसने यहां तक कह दिया कि राकेश गुप्ता उसकी बेटी को जान से मारने की धमकी काफी पहले दे चुका था। इसके बाद पुलिस ने राकेश गुप्ता, उसकी पत्नी सीमा, बेटे कार्तिक और शूटर दिलाने में मध्यस्थ की भूमिका निभाने वाले मोमिन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वहीं, सोमवार को समर की मां इशरत जहां और रुड़की का कारोबारी शाहरुख दून पहुंचे। यहां पुलिस ने दोनों के मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान दर्ज कराए। हालांकि पुलिस का कहना है कि इस मामले में अभी सभी कड़ियों को जोड़ा जा रहा है।

    यह भी पढ़ें: समर जहां हत्‍याकांड: शूटर ने रंगदारी में उठाई थी कार

    यह भी पढ़ें: समर जहां के शूटर को पकड़ना पुलिस के लिए चुनौती, पढ़िए पूरी खबर

    यह भी पढ़ें: ऐशो-आराम की जिंदगी से जन्नत पाने की चाह में समर का छूटा जहां

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप