Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    समर जहां के शूटर को पकड़ना पुलिस के लिए चुनौती, पढ़िए पूरी खबर

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Mon, 13 May 2019 07:50 AM (IST)

    समर जहां हत्याकांड का खुलासा हो गया है और यह भी पता चल गया कि उसकी हत्या के पीछ वजह क्या थी लेकिन इसको अंजाम देने वाला शूटर पुलिस की पकड़ से दूर है।

    Hero Image
    समर जहां के शूटर को पकड़ना पुलिस के लिए चुनौती, पढ़िए पूरी खबर

    देहरादून, जेएनएन। समर जहां हत्याकांड का खुलासा हो गया है और यह भी पता चल गया कि उसकी हत्या के पीछ वजह क्या थी। मगर इस हत्याकांड को अंजाम देने वाला शूटर पुलिस की पकड़ से दूर है। चुनौती इसलिए भी बड़ी है कि शूटर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के एक कुख्यात गैंग से जुड़ा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सात मई की रात सहस्त्रधारा रोड स्थित पैसिफिक गोल्फ सिटी के पास समर जहां उर्फ रेहाना को कार सवार हमलावर ने गोलियों से भून दिया था। शु़क्रवार को एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने वारदात का खुलासा करते हुए बताया था कि दवा कारोबारी राकेश गुप्ता, उसकी पत्नी सीमा और बेटे कार्तिक ने साजिश रच कर हत्याकांड को अंजाम दिया था।

    समर को मारने के लिए गिरफ्तार मोमिन के जरिए शूटर तक दो लाख रुपये पहुंचाए गए थे। राकेश, सीमा, कार्तिक व मोमिन पुलिस की गिरफ्त में हैं, लेकिन मुख्य आरोपित शूटर की पहचान के बाद भी पुलिस के हाथ उसकी गिरेबां तक नहीं पहुंच पा रहे हैं। बता दें कि, समर जहां दवा कारोबारी के साथ लिव-इन में रहती थी।

    इस बात से राकेश की पत्नी व उसके दो बेटों और बेटी को आपत्ति थी। बात तब और बिगड़ गई, जब देहरादून में खोले गए रेस्टोरेंट पर भी समर हक जताने लगी थी। इसी के चलते सभी उसे रास्ते से हटाने की तैयारी करने लगे और शूटर हायर किया। एसओ राजपुर नत्थीलाल उनियाल ने कहा कि शूटर की गिरफ्तारी के लिए टीमें लगातार दबिश दे रही हैं। उसे भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

    यह भी पढ़ें: ऐशो-आराम की जिंदगी से जन्नत पाने की चाह में समर का छूटा जहां

    यह भी पढ़ें: बुटीक चलाने वाली महिला की हत्या का खुलासा, गुप्ता परिवार ने ही कराया था कत्ल; चार गिरफ्तार

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप