Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहाड़ों में धूप और मैदानों में कोहरा, अगले चार दिन सताएगी ठंड

    By BhanuEdited By:
    Updated: Tue, 02 Jan 2018 08:29 PM (IST)

    सुबह पहाड़ों में धूप, दोपहर बाद ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी। वहीं सुबह और शाम को मैदानी इलाकों में कोहरा। उत्तराखंड में मौसम ऐसा है। अगले चार दिन सूबे में कड़ाके की ठंड पड़ेगी।

    पहाड़ों में धूप और मैदानों में कोहरा, अगले चार दिन सताएगी ठंड

    देहरादून, [जेएनएन]: उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में मौसम साफ है, वहीं मैदानी इलाकों में सुबह और शाम को कोहरे की मार पड़ रही है। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के तकरीबन सभी जिलों में अधिकतम तापमान नीचे आएगा और अगले चार दिन कड़ाके की ठंड लोगों की मुश्किलें बढ़ाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंगलवार की सुबह भी पर्वतीय जनपदों में धूप खिल गई। वहीं, रुड़की, हरिद्वार, हल्द्वानी, उधमसिंह नगर सहित अन्य मैदानी क्षेत्रों में कोहरे ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। मौसम विभाग के के मुताबिक अगले चार से पांच दिनों तक चमोली और पिथौरागढ़ की ऊंची पहाड़ियों में हल्की बर्फबारी होने की संभावना है। जिससे निचले इलाकों ठंड बढ़ जाएगी। 

    राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक आने वाले चार दिनों में लगभग पूरे राज्य के तापमान में गिरावट आने का अंदेशा है। अल्मोड़ा और मुक्तेश्वर का तापमान शून्य से नीचे रिकार्ड किया गया। जबकि, जोशीमठ, पौड़ी और टिहरी का न्यूनतम तापमान भी जमाव बिंदु के आसपास पहुंच चुका है। 

    स्थान-------------न्यूनतम तापमान (डिग्री सेल्सियस)

    अल्मोड़ा--------------------2.9

    मुक्तेश्वर---------------------1

    जोशीमठ-------------------2.3

    पौड़ी------------------------2.6  

    पिथौरागढ़-----------------2.6

    टिहरी----------------------2.6

    उत्तरकाशी---------------2.8

    चंपावत-------------------3.8

    यूएस नगर--------------3.9

    पंतनगर-----------------3.9

    नैनीताल-------------------4

    हरिद्वार-----------------6.7

    देहरादून--------------------7

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में साल के पहले दिन चारधाम में बर्फबारी

    यह भी पढ़ें: चार धाम समेत हिमालय की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी

    यह भी पढ़ें: कुमाऊं में हिमालय की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी, तापमान में आई गिरावट

    comedy show banner
    comedy show banner