Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    चार धाम समेत हिमालय की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी

    By Raksha PanthariEdited By:
    Updated: Tue, 05 Dec 2017 10:48 PM (IST)

    उत्तराखंड में मौसम ने करवट बदल ली है। चार धाम समेत हिमालय की ऊंची चोटियों में बर्फबारी हुर्इ है।

    चार धाम समेत हिमालय की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी

    देहरादून, [जेएनएन]: उत्तराखंड में चार धाम बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री समेत हिमालय की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी और निचले इलाकों में हल्की बूंदाबांदी से ठंड बढ़ गई है। मौसम विभाग के अनुसार अगले एक-दो दिन ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी और बारिश जारी रह सकती है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राज्य में पिछले कुछ दिनों से बर्फबारी और बारिश के आसार बने हुए थे और मंगलवार को मौसम ने करवट बदली। केदारनाथ में सुबह हल्की बर्फबारी शुरू हुई, जो दोपहर तक जारी रही। बदरीनाथ, हेमकुंड साहिब, गंगोत्री व यमुनोत्री की चोटियों पर सुबह हल्की बर्फबारी हुई। कुमाऊं मंडल के पिथौरागढ़ में आज तीसरे दिन भी आसमान में बदली होने से धूप के दर्शन नहीं हुए। 

    सुबह कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी हुई और उच्च हिमालयी क्षेत्र नंदादेवी, नंदाकोट, नंदाफाट, राजरंभा, पंचाचूली सहित दारमा और व्यास घाटी की चोटियों पर भी हिमपात हुआ। कैलास मानसरोवर यात्रा मार्ग में नाबीढांग और चीन सीमा लिपूलेख में भी हिमपात हो रहा है। उच्च हिमालयी क्षेत्र में हिमपात होने से पूरे राज्य में ठंड बढ़ गई है। राज्य मौसम केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार साढ़े तीन हजार मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना है, जबकि निचले इलाकों में बारिश हो सकती है। 

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में शीतकाल की पहली बारिश, बदरीनाथ-केदारनाथ में बर्फबारी

    यह भी पढ़ें: कुमाऊं में हिमालय की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी, तापमान में आई गिरावट