Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गृहमंत्री अमित शाह से मिले सीएम तीरथ सिंह रावत, तकरीबन एक घंटा चली मुलाकात

    By Raksha PanthriEdited By:
    Updated: Sat, 05 Jun 2021 10:28 PM (IST)

    मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने शनिवार को दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। तकरीबन एक घंटा चली इस मुलाकात में मुख्यमंत्री ने प्रदेश में कोरोना संक्रमण की मौजूदा स्थिति इससे निपटने के लिए सरकार की ओर से उठाए जा रहे कदमों की जानकारी दी।

    Hero Image
    गृहमंत्री अमित शाह से मिले सीएम तीरथ सिंह रावत, तकरीबन एक घंटा चली मुलाकात। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, देहरादून। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने शनिवार को दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। तकरीबन एक घंटा चली इस मुलाकात में मुख्यमंत्री ने प्रदेश में कोरोना संक्रमण की मौजूदा स्थिति, इससे निपटने के लिए सरकार की ओर से उठाए जा रहे कदमों की जानकारी दी। पहले हरिद्वार महाकुंभ और फिर कोरोना का प्रकोप बढ़ने की वजह से मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत का दिल्ली दौरा लंबे अंतराल बाद हुआ है। उन्होंने दिल्ली में पर्यावरण दिवस पर उत्तराखंड सदन में पौधारोपण किया। पर्यावरणविद सुंदरलाल बहुगुणा के वर्चुअल श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शिरकत भी की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे पहले शनिवार सुबह दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचकर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने सीधे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आवास का रुख किया। वह करीब एक घंटा शाह के आवास पर रहे। शाह के साथ शिष्टाचार भेंट के दौरान मुख्यमंत्री ने प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बारे में जानकारी दी। बताया जा रहा है कि उन्होंने कोरोना की वजह से प्रदेश की अर्थव्यवस्था को लगे झटके के बारे में बताया। चालू वित्तीय वर्ष के शुरुआती दो महीनों में ही राज्य को एक हजार करोड़ से ज्यादा का नुकसान उठाना पड़ा है। पर्यटन क्षेत्र को बड़ी क्षति हुई है।

    उन्होंने केंद्र से आर्थिक मदद और केंद्रपोषित योजनाओं के माध्यम से अधिक सहायता दिलाने की पैरवी की। मुख्यमंत्री ने इसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा से भी मुलाकात की। दोनों के बीच राज्य के सियासी हालात पर भी चर्चा हुई। बाद में इस मुलाकात पर विजय बहुगणा ने भी मीडिया के बीच टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री के बीच वार्ता होगी तो राज्य के बारे में चर्चा स्वाभाविक है।

    मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत दिल्ली दौरे के दौरान केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, स्वास्थ्य मंत्री डा हर्षवर्धन समेत अन्य केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात कर सकते हैं। वह भाजपा के राष्ट्रीय जेपी नड्डा और अन्य केंद्रीय नेताओं से भी मुलाकात कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा- वैक्सीन को लेकर नौटंकी कर रही कांग्रेस

    Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें