Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लॉकडाउन में सहयोग न करने वालों पर हो सख्त कार्रवाई: सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Wed, 08 Apr 2020 11:37 AM (IST)

    मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने लॉकडाउन का सख्ती से अनुपालन करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि इसका अनुपालन न करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए।

    लॉकडाउन में सहयोग न करने वालों पर हो सख्त कार्रवाई: सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत

    देहरादून, राज्य ब्यूरो। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने लॉकडाउन का सख्ती से अनुपालन करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि इसका अनुपालन न करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए। जो प्रशासन को सहयोग नहीं दे रहा है उस पर भी सख्ती से कार्रवाई की जाए। वहीं, सूत्रों की मानें तो लॉकडाउन के अनुपालन में जनता द्वारा की जा रही लापरवाही को देखते हुए सरकार सख्ती करते हुए रोज दी जाने वाली छूट में कुछ समय घटा सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास में शासन के उच्चाधिकारियों से कोरोना के संबंध में मौजूदा स्थिति के संबंध में जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने लॉकडाउन की तय तिथि के बाद अथवा इसकी अवधि बढ़ने की सूरत में उठाए जाने वाले कदमों के संबंध में भी चर्चा की। बैठक में बुधवार को होने वाली कैबिनेट की तैयारियों के संबंध में भी जानकारी ली गई।

     इस दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कोरोना की जांच के संबंध में जानकारी लेते हुए कहा कि जो भी प्रशासन का सहयोग न करे उस पर सख्त कार्रवाई की जाए। होम क्वारंटाइन में रखे गए लोगों पर विशेष नजर रखी जाए। अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। कोरोना के लिए समर्पित अस्पतालों में यथासंभव आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं।

    यह भी पढ़ें: Coronavirus: विधायक ही तोड़ रहे लॉकडाउन के नियम, जमातियों से मिले फुरकान, कर्णवाल भी नहीं रहे पीछे

    जरूरतमंदों की हर संभव सहायता की जाए। सचिव स्वास्थ्य नितेश झा ने बताया कि चिकित्सकों की नियुक्ति पर लगातार काम चल रहा है। सरकार के पास आवश्यक दवाओं का स्टॉक है। बैठक में मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह, अपर मुख्य सचिव ओमप्रकाश, पुलिस महानिदेशक अनिल कुमार रतूड़ी एवं सचिव आपदा प्रबंधन अमित नेगी भी उपस्थित थे।

    यह भी पढ़ें: दो साल स्थगित रखी जा सकती है विधायक निधि और वेतन में हो सकती है कटौती

    comedy show banner