Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand Weather: CM धामी ने आपदा कन्ट्रोल रूम का निरीक्षण कर राज्य में बारिश की स्थिति का लिया जायजा

    By Jagran NewsEdited By: riya.pandey
    Updated: Sun, 25 Jun 2023 03:52 PM (IST)

    उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को देहरादून सचिवालय स्थित राज्य आपदा प्रबंधन कन्ट्रोल रूम का औचक निरीक्षण कर प्रदेशभर में जारी भारी बारिश की स्थिति के संबंध में जानकारी प्राप्त की। मुख्यमंत्री ने आपदा कंट्रोल रूम से प्रदेश में मौसम की वर्तमान स्थिति बारिश की स्थिति बारिश से हुए जलभराव व नुकसान के बारे में जानकारी ली।

    Hero Image
    CM धामी ने आपदा कन्ट्रोल रूम का निरीक्षण कर राज्य में बारिश की स्थिति का लिया जायजा

    देहरादून, जागरण टीम: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को सचिवालय स्थित राज्य आपदा प्रबंधन कन्ट्रोल रूम का औचक निरीक्षण कर प्रदेशभर में जारी भारी बारिश की स्थिति के संबंध में जानकारी प्राप्त की। मुख्यमंत्री ने आपदा कंट्रोल रूम से प्रदेश में मौसम की वर्तमान स्थिति, बारिश की स्थिति, बारिश से हुए जलभराव व नुकसान के बारे में जानकारी ली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीएम ने आपातकाल स्थितियों से निपटने के अलर्ट मोड पर रहने के दिए निर्देश

    मुख्यमंत्री धामी ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि राज्य के अंतर्गत जिन जिलों में अत्यधिक बारिश जारी है व आगे भी भारी वर्षा की संभावना है। उन सभी जिलों के साथ परस्पर संवाद व समन्वय बनाकर रखें। ताकि आपातकाल की स्थितियों से समय रहते निपटा जा सके। उन्होंने अधिकारियों को आपदा राहत एवं बचाव कार्यों हेतु हमेशा अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिए।

    प्रत्येक जिले में रैन बसेरा व राहत सामग्री हो सुनिश्चित: सीएम धामी

    मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रदेशभर में नदी व नालों के इर्द-गिर्द रहने वाले लोगों को सतर्कता बरतने को कहा जाए। लोगों को पुनर्वास करने की स्थिति में प्रत्येक जिले में पर्याप्त मात्रा में रैन बसेरा, राहत सामग्री हो इसका भी विशेष ध्यान रखा जाए।

    सीएम ने कहा जलभराव की स्थिति में पानी निकासी की पर्याप्त व्यवस्था हो। आपदा की दृष्टि से संवेदनशील स्थलों पर एडवांस में जेसीबी मशीन की भी व्यवस्था हो। उन्होंने कहा स्वास्थ्य, पुलिस, एस.डी.आर.एफ कर्मियों की आपदा की दृष्टि से पर्याप्त व्यवस्था की जाए।

    सीएम ने केदारनाथ धाम का ऑनलाइन किया अवलोकन

    सीएम धामी ने चारों धामों में यात्रियों की संख्या, भारी बारिश के बीच धामों की वर्तमान स्थिति की भी जानकारी हासिल की। उन्होंने केदारनाथ धाम का ऑनलाइन माध्यम से लाइव अवलोकन भी किया।

    मुख्यमंत्री ने जिला अधिकारी हरिद्वार, जिलाधिकारी पिथौरागढ़, जिलाधिकारी चमोली से फोन में वार्ता कर वर्तमान स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने हरिद्वार शहर के विभिन्न इलाकों में हो रहे जलभराव की स्थिति से जल्द निपटने के निर्देश दिए। साथ ही आपदा की दृष्टि से संवेदनशील सीमांत क्षेत्र चमोली व पिथौरागढ़ में भी अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए।

    इस दौरान सचिव आपदा प्रबंधन डॉ. रंजीत कुमार सिन्हा, एवं अन्य लोग मौजूद रहे।

    comedy show banner
    comedy show banner