Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीएम ने गंगा गाय महिला डेरी योजना का किया शुभारंभ

    By BhanuEdited By:
    Updated: Sat, 05 Sep 2015 01:57 PM (IST)

    आज से गंगा गाय महिला डेरी योजना का शुभारंभ हो गया है। सीएम हरीश रावत ने योजना के शुभारंभ पर पांच महिलाओं को गाय वितरित की। साथ ही 40 महिलाओं को 40-40 हजार के चेक भी दिए।

    देहरादून। आज से गंगा गाय महिला डेरी योजना का शुभारंभ हो गया है। सीएम हरीश रावत ने योजना के शुभारंभ पर पांच महिलाओं को गाय वितरित की। साथ ही 40 महिलाओं को 40-40 हजार के चेक भी दिए। इस मौके पर उन्होंने दूध से भरे नौ वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
    आज रायपुर रोड स्थित आंचल डेरी कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में सीएम ने डोर टू डोर दूध और अन्य दुग्ध उत्पादों के वितरण करने की योजना का भी शुभारंभ किया गया। कहा कि योजना के प्रथम चरण में 558 गाय वितरित की जाएगी। उन्होंने कहा कि महिला दुग्ध संघ को चार के बजाय पांच रुपये का बोनस देगी दिया जाएगा।
    उन्होंने कहा कि प्रदेश में युवा, महिला और बुजुर्ग कल्याण से संबंधित सबसे ज्यादा योजनाएं चल रही है। उन्होंने भरोया दिया कि इस साल के अंत तक 30 हज़ार युवकों को नौकरियां दी जाएंगी। साथ ही 1800 महिला कांस्टेबल की भर्ती होगी।
    विधायक उमेश शर्मा ने कहा कि नई खनन नीति में परेशानी पैदा हो गई है। उन्होंने सीएम से पुरानी नीति की तरह व्यवस्था करने की मांग उठाई। इस पर सीएम ने कहा जवाब दिया कि वे खनन के हल्ले को बन्द करना चाहते हैं। मगर लोगों की परेशानी को देखते हुए छोटा व्यापार करने वालों के लिए नीति में कुछ प्रावधान करने के आदेश दिए हैं।

    इस दौरान हरीश रावत अपने पूरी रौ में दिखाई दिए। उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा हम लोग प्रदेश के विकास में कई योजनाएं चलाना चाहते हैं। मगर बड़े मिंया ने योजनाओं के खर्चों पर बड़ी कैंची चला दी है। फिर उन्होंने कहा कि धन नहीं तो बड़े मन से काम किया जाएगा।
    पढ़े-पर्वतीय इलाकों में पशुपालन और दुग्ध उत्पादन की अपार संभावनाएं

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें