Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand News: अतिक्रमण पर कार्रवाई से संतुष्ट नहीं सीएम धामी, अधिकारियों को दिए तेजी लाने के निर्देश

    By Jagran NewsEdited By: Swati Singh
    Updated: Wed, 23 Aug 2023 12:34 PM (IST)

    Uttarakhand News प्रदेश में वन क्षेत्रों में अतिक्रमण के विरुद्ध की जा रही कार्रवाई से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी संतुष्ट नहीं हैं वन विभाग के अधिक ...और पढ़ें

    Hero Image
    अतिक्रमण पर कार्रवाई से संतुष्ट नहीं सीएम धामी, अधिकारियों को दिए तेजी लाने के निर्देश

    देहरादून, जागरण संवाददाता। उत्तराखंड में अतिक्रमण के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है, लेकिन इस कार्रवाई से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खुश नहीं है। प्रदेश में वन क्षेत्रों में अतिक्रमण के विरुद्ध की जा रही कार्रवाई से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी संतुष्ट नहीं हैं, वन विभाग के अधिकारियों को इसमें तेजी लानी होगी। प्रमुख मुख्य वन संरक्षक अनूप मलिक ने अधीनस्थों को इस संबंध में दिशा-निर्देश दिए। वन प्रभागवार प्रत्येक दिन अतिक्रमण पर कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देहरादून स्थित वन मुख्यालय के सभागार में प्रमुख वन संरक्षक अनूप मलिक ने मंगलवार को महत्वपूर्ण बैठक बुलाई। जिसमें उन्होंने अतिक्रमण के विरुद्ध कार्रवाई की प्रगति पर नाराजगी जताई और वन विभाग के पश्चिमी वृत्त के पांच प्रभागीय वन अधिकारियों को तलब किया। उन्होंने कहा कि वन विभाग की कार्रवाई बेहद सुस्त गति से चल रही है, जिस पर मुख्यमंत्री ने भी असंतोष जताया है।

    अभियान में तेजी लाने के दिए निर्देश

    बैठक में सीएम धामी ने मुख्य वन संरक्षक कुमाऊं प्रसन्न कुमार पात्रो, अतिक्रमण हटाओ अभियान के नोडल अधिकारी डा. पराग मधुकर धकाते और वन संरक्षक दीपचंद आर्य को अभियान में तेजी लाने के निर्देश दिए। प्रमुख वन संरक्षक ने वन गुर्जरों के विस्थापन को लेकर उठाए जा रहे कदमों की भी जानकारी ली। उन्होंने इस पर कड़ी नाराजगी जताई कि वन क्षेत्रों में कब्जा कर खेती व अन्य कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को तलब करते हुए शीघ्र वन भूमि को कब्जा मुक्त कराने के निर्देश दिए।

    अवैध रूप से बसे लोगों को हटाने पर दिया जा रहा है जोर

    नदी श्रेणी की वन भूमि पर अवैध कब्जे और खनन नदियों के किनारे अवैध रूप से बसे लोगों को चिह्नित कर हटाने पर भी जोर दिया। इस बारे में वन निगम के अधिकारियों को भी निर्देशित करने को कहा। प्रमुख वन संरक्षक ने वक्फ बोर्ड की ओर से वन भूमि को अपनी भूमि बताने के मामले में भौतिक परीक्षण कर स्थिति स्पष्ट करने और वन विभाग की भूमि पर अतिक्रमण करने पर वक्फ बोर्ड के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए। उन्होंने कोर्ट में चल रहे प्रकरणों का नियमित रूप से अनुश्रवण कर निस्तारण कराने के निर्देश दिए।

    वन भूमि को अतिक्रमण मुक्त बनाना है लक्ष्य

    अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत प्रतिदिन रिपोर्ट वन मुख्यालय भेजने को भी कहा और साप्ताहिक समीक्षा बैठक करने के भी निर्देश दिए। अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत अगली समीक्षा बैठक राजाजी पार्क और शिवालिक वृत्त के अधिकारियों के साथ की जाएगी।

    2508 एकड़ भूमि अब तक अतिक्रमण मुक्त

    नोडल अधिकारी डा. पराग मधुकर धकाते ने बताया कि अभियान के तहत अब तक 2508 एकड़ वन भूमि को अतिक्रमण मुक्त करा लिया गया है। अवैध रूप से बने धार्मिक स्थलों को लगभग पूरी तरह हटा दिया गया है। वन विभाग की ओर से नदियों के किनारे अभियान जारी है। साथ ही राजमार्गों के आसपास की वन भूमि से भी कब्जे हजाए जा रहे हैं।