Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुलपति का कार्यकाल बढ़ाए जाने पर सीएम ने जताई सहमति

    By Ritika KumariEdited By:
    Updated: Mon, 22 Feb 2021 05:34 PM (IST)

    मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने हेमवती नंदन बहुगुणा चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. हेम चन्द्र का कार्यकाल 02 वर्ष 03 माह तक बढ़ाए जाने पर सहमति प्रदान की है। मुख्यमंत्री ने 9 असिस्टेंट प्रोफेसरों का 01 वर्ष सेवा अनुबंध विस्तारित किये जाने पर सहमति प्रदान की है।

    Hero Image
    कुलपति प्रो. हेम चन्द्र का कार्यकाल 02 वर्ष 03 माह तक बढ़ाए जाने पर सहमति प्रदान की है।

    राज्य ब्यूरो, देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने हेमवती नंदन बहुगुणा चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. हेम चन्द्र का कार्यकाल 02 वर्ष 03 माह (दिनांक 14 अगस्त, 2023) तक बढ़ाए जाने पर सहमति प्रदान की है। मुख्यमंत्री ने राजकीय मेडिकल कॉलेज, हल्द्वानी में संविदा में कार्यरत 09 असिस्टेंट प्रोफेसरों का 01 वर्ष सेवा अनुबंध विस्तारित किये जाने पर सहमति प्रदान की है। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने नगर निगम, हरिद्वार के सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट परियोजना के लिए एसपीए के अंगतर्ग 19.34 करोड़  रूपये की मंजूरी दे दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें -उत्तराखंड में उपनल कर्मियों का दो दिवसीय कार्यबहिष्कार, दून अस्पताल में व्यवस्थाएं ठप; मरीजों को रही परेशानी

     मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने जनपद टिहरी गढ़वाल में कोटेश्वर-झण्डीधार पम्पिंग पेयजल योजना में विद्युत आपूर्ति को 33/11 के. वी.  से जोड़े जाने के लिए 49.38 लाख रूपये की प्रशासकीय एवं वित्तीय मंजूरी प्रदान की है।

    यह भी पढ़ें - उत्तराखंड के 12 हजार गावों में मिलेगी इंटरनेट सुविधा, सरकार ने प्रोजेक्ट को दिखाई हरी झंडी

    Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें