जीएसटी के खिलाफ कपड़ा व्यापारियों ने दुकान बंद कर निकाला जुलूस
जीएसटी के विरोध में देहरादून के कपड़ा व्यापारियों ने दुकाने बंद रखी और काली पट्टी बांधकर गीता भवन से घंटाघर तक रैली निकाली।
देहरादून, [जेएनएन]: जीएसटी के विरोध में देहरादून के कपड़ा व्यापारियों ने दुकाने बंद रखी और काली पट्टी बांधकर गीता भवन से घंटाघर तक रैली निकाली।
इस दौरान व्यापारियों ने कहा कि जीएसटी से इंस्पेक्टर राज होगा। व्यापारियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा और व्यापार पर भारी असर पड़ेगा। अगर कपड़ा व्यापार को जीएसटी से मुक्त नहीं रखा तो उग्र आंदोलन होगा।
उन्होंने कहा कि 70 साल से कपड़ा व्यापार टैक्स से मुक्त था। कहा कि हिसाब किताब में जरा सी चूक हुई तो जेल जाने का भी डर है। हमें जरा भी अंदाजा नही था कि कपड़ा व्यापार को जीएसटी के दायरे में लाया जाएगा। इस दौरान कपड़ा व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल गुप्ता, कृपाल सिंह कुकरेजा, गजेंद्र वासन आदि मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।