Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुंहफट लड़की के किरदार में दिखेंगी ये बॉलीवुड एक्ट्रेस, जानिए

    By Raksha PanthariEdited By:
    Updated: Wed, 20 Feb 2019 08:00 AM (IST)

    बॉलीवुड एक्ट्रेस चित्राशी की वेब सीरीज आफत जल्द ही आप सबके सामने होगी। ये पहली बार है जब चित्राशी ने वेब सीरीज में काम किया है।

    Hero Image
    मुंहफट लड़की के किरदार में दिखेंगी ये बॉलीवुड एक्ट्रेस, जानिए

    देहरादून, जेएनएन। 'चक दे इंडिया' फिल्म से अभिनय की शुरुआत करने वाली दून की चित्राशी रावत एक बार फिर सुर्खियों में हैं। उनकी वेबसीरीज 'आफत' 20 फरवरी को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही है। यह वेबसीरीज अरेंज्ड मैरिज कल्चर पर आधारित है। जिसमें दिखाया गया है कि एक लड़की की शादी के लिए लड़का ढूंढ़ने में किस तरह की दिक्कतें होती हैं। चित्राशी ने पहली बार किसी वेब सीरीज में काम किया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चित्राशी बताती हैं कि छह एपिसोड वाली इस वेबसीरीज में पांच लड़कियों की कहानी दिखाई गई है। पांचों लड़कियों का अपना अलग-अलग अंदाज है, जो बेहद ही कॉमेडी भरे अंदाज में दर्शाया गया है। उनका  किरदार फैजा चोपड़ा एक मुंहफट और अपनी शर्तों पर जीनी वाली लड़की का है, जिसे कविताएं लिखने का शौक है। 

    उन्होंने बताया कि आज के दौर में वेब सीरीज काफी पॉपुलर हो रही हैं। व्यवसाय और रोजगार के लिहाज से भी यह काफी सही है। साथ ही अभिनय और मनोरंजन के रूप में भी दर्शकों को कुछ अलग देखने को मिलता है। इस वेब सीरीज में उनके साथ सिद्धार्थ भारद्वाज, अंशुल चौहान, निकिता दत्ता, सीमा पाहवा, पुष्प शक्ति, नीलम सिविया जैसे कलाकारों ने काम किया है। 

    यह भी पढ़ें: फिल्म लव का एंड में रूढ़िवादी सोच पर प्रहार करेंगी दून की माला

    यह भी पढ़ें: दून की शिवानी बडोनी इस टीवी सीरियल से पहचान बनाने को तैयार

    यह भी पढ़ें: माउंट फोर्ट एकेडमी में संगीत एवं नृत्य विभाग शुरू, सुरलहरियों ने बांधा समा