दून की शिवानी बडोनी इस टीवी सीरियल से पहचान बनाने को तैयार
सब टीवी पर नया धारावाहिक बावले उतावले: एक विस्फोटक लव स्टोरी 18 फरवरी से शुरू हो रहा है। इस धारावाहिक में दून की शिवानी बडोनी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी।

देहरादून, जेएनएन। सब टीवी पर नया धारावाहिक 'बावले उतावले: एक विस्फोटक लव स्टोरी' 18 फरवरी से शुरू हो रहा है। इस धारावाहिक में दून की शिवानी बडोनी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। यह उनका पहला टीवी शो है, जिसे लेकर वह बेहद उत्साहित हैं।
बावले उतावले एक कॉमेडी शो है। इसकी कहानी दो नौजवानों फंटी और गुड्डू पर आधारित है। जिनका बस एक ही लक्ष्य है, अपना प्यार ढ़ूंढ़ों और शादी कर लो।
शिवानी ने बताया कि इस धारावाहिक में घटने वाली घटनाएं दर्शकों को खूब गुदगुदाएंगी। मूल रूप से उत्तरकाशी निवासी शिवानी दून में डिफेंस कॉलोनी में रहती हैं। वह वर्तमान में ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी से अपनी इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रही हैं।
बताया कि एक्टिंग उनका शौक है। इसलिए जब उन्हें शो का ऑफर मिला तो उन्होंने इसके लिए झट से हां कर दी। वह आगे भी अभिनय के क्षेत्र में अपना नाम कमाना चाहती हैं। उनकी मां मीनल और पिता शैलेंद्र भी इसे लेकर काफी खुश हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।