Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दून अस्पताल में अब बच्चों के कैंसर का भी इलाज Dehradun News

    By BhanuEdited By:
    Updated: Fri, 03 Jan 2020 11:57 AM (IST)

    नए साल में दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एक और अच्छी पहल हुई है। अस्पताल में अब बच्चों के लिए कैंसर का उपचार शुरू कर दिया गया है।

    दून अस्पताल में अब बच्चों के कैंसर का भी इलाज Dehradun News

    देहरादून, जेएनएन। नए साल में दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एक और अच्छी पहल हुई है। अस्पताल में अब बच्चों के लिए कैंसर का उपचार शुरू कर दिया गया है। बाल रोग विभाग की विशेषज्ञ डॉ. तन्वी खन्ना ने दून के एक बच्चे की कीमोथैरेपी शुरू की है। अस्पताल प्रशासन के अनुसार यह सुविधा आगे भी यथावत रहेगी। अब नियमित रूप से बच्चों के कैंसर का इलाज किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभी तक अस्पताल में महिला एवं पुरुषों के गले, ब्रेस्ट, फेफड़ों के कैंसर का इलाज किया जा रहा है। अस्पताल में सर्जरी व कीमोथेरेपी की सुविधा है, जबकि रेडियोथेरेपी अभी शुरू होनी है। बच्चों के कैंसर का इलाज भी अभी शुरू नहीं हुआ था। 

    बाल रोग विभाग में कार्यरत बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. तन्वी खन्ना ने बच्चों के कैंसर के इलाज का कोर्स किया है। उन्होंने अस्पताल प्रशासन से बच्चों केकैंसर का इलाज शुरू करने की इच्छा जाहिर की थी। देहरादून के एक बच्चे का उपचार उन्होंने शुरू किया है। 

    फार्मेसी विभाग की चीफ फार्मेसिस्ट सुधा कुकरेती ने कुछ दवाएं अस्पताल में उपलब्ध नहीं होने पर उन्हें बाजार से दवा खरीदकर उपलब्ध कराई। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. केके टम्टा ने बताया कि जो दवाएं हमारे पास उपलब्ध नहीं हैं, वो बाजार से खरीदी जाएंगी। बच्चों के कैंसर का इलाज यहां शुरू होने से मरीजों को काफी राहत मिलेगी।

    यह भी पढ़ें: सरकारी अस्पतालों में महंगा इलाज बढ़ाएगा दून पर दबाव Dehradun News 

    इससे पहले लोगों को दिल्ली, चंडीगढ़ इलाज के लिए जाना पड़ता था। जहां उन्हें काफी पैसा खर्च करना पड़ता था। प्राचार्य डॉ. आशुतोष सयाना, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. केके टम्टा, डिप्टी एमएस डॉ. एनएस खत्री, डॉ. मनोज शर्मा ने टीम को बधाई दी है।

    यह भी पढ़ें: बाहर की दवा लिखी तो होगी सख्त कार्रवाई, चिकित्सकों को नोटिस Dehradun News