दून अस्पताल में अब बच्चों के कैंसर का भी इलाज Dehradun News
नए साल में दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एक और अच्छी पहल हुई है। अस्पताल में अब बच्चों के लिए कैंसर का उपचार शुरू कर दिया गया है।
देहरादून, जेएनएन। नए साल में दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एक और अच्छी पहल हुई है। अस्पताल में अब बच्चों के लिए कैंसर का उपचार शुरू कर दिया गया है। बाल रोग विभाग की विशेषज्ञ डॉ. तन्वी खन्ना ने दून के एक बच्चे की कीमोथैरेपी शुरू की है। अस्पताल प्रशासन के अनुसार यह सुविधा आगे भी यथावत रहेगी। अब नियमित रूप से बच्चों के कैंसर का इलाज किया जाएगा।
अभी तक अस्पताल में महिला एवं पुरुषों के गले, ब्रेस्ट, फेफड़ों के कैंसर का इलाज किया जा रहा है। अस्पताल में सर्जरी व कीमोथेरेपी की सुविधा है, जबकि रेडियोथेरेपी अभी शुरू होनी है। बच्चों के कैंसर का इलाज भी अभी शुरू नहीं हुआ था।
बाल रोग विभाग में कार्यरत बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. तन्वी खन्ना ने बच्चों के कैंसर के इलाज का कोर्स किया है। उन्होंने अस्पताल प्रशासन से बच्चों केकैंसर का इलाज शुरू करने की इच्छा जाहिर की थी। देहरादून के एक बच्चे का उपचार उन्होंने शुरू किया है।
फार्मेसी विभाग की चीफ फार्मेसिस्ट सुधा कुकरेती ने कुछ दवाएं अस्पताल में उपलब्ध नहीं होने पर उन्हें बाजार से दवा खरीदकर उपलब्ध कराई। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. केके टम्टा ने बताया कि जो दवाएं हमारे पास उपलब्ध नहीं हैं, वो बाजार से खरीदी जाएंगी। बच्चों के कैंसर का इलाज यहां शुरू होने से मरीजों को काफी राहत मिलेगी।
यह भी पढ़ें: सरकारी अस्पतालों में महंगा इलाज बढ़ाएगा दून पर दबाव Dehradun News
इससे पहले लोगों को दिल्ली, चंडीगढ़ इलाज के लिए जाना पड़ता था। जहां उन्हें काफी पैसा खर्च करना पड़ता था। प्राचार्य डॉ. आशुतोष सयाना, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. केके टम्टा, डिप्टी एमएस डॉ. एनएस खत्री, डॉ. मनोज शर्मा ने टीम को बधाई दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।