Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब आइएसबीटी से राजपुर तक कर सकेंगे इलेक्ट्रिक बस में सफर, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दिखाई हरी झंडी; जानिए कितना है किराया

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Sun, 21 Feb 2021 11:07 PM (IST)

    आज से दून में नियमित रूप से इलेक्ट्रिक बस का संचालन शुरू हो जाएगा। पहले चरण में यह बस आइएसबीटी से राजपुर तक संचालित होगी। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने रविवार को इन इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाकर इन्हें जनता को समर्पित कर दिया।

    Hero Image
    रविवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शहर में इलेक्ट्रिक बस के नियमित संचालन को हरी झंडी दिखा दी।

    जागरण संवाददाता, देहरादून: आज से दून में नियमित रूप से इलेक्ट्रिक बस का संचालन शुरू हो जाएगा। पहले चरण में यह बस आइएसबीटी से राजपुर तक संचालित होगी। इस रूट पर पांच बसों का संचालन किया जाएगा। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने रविवार को इन इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाकर इन्हें जनता को समर्पित कर दिया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि देहरादून स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत यह बेहतर शुरुआत है। इससे जनता को उचित दर पर सुलभ यात्रा का लाभ मिलेगा। साथ ही प्रदूषण पर भी काबू पाया जा सकेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिलाराम चौक के पास स्थित जलसंस्थान कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने बताया कि देहरादून स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत शहर में 30 इलेक्ट्रिक बस चलाई जानी हैैं। जिलाधिकारी एवं स्मार्ट सिटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि आइएसबीटी से राजपुर तक इलेक्ट्रिक बस के 32 स्टॉपेज तय किए गए हैैं। हर दो स्टॉपेज के बीच की दूरी करीब 490 मीटर है। मार्च में प्रेमनगर से रायपुर के लिए भी इलेक्ट्रिक बसों का संचालन शुरू किया जाएगा। बसों को चार्ज करने के लिए ट्रांसपोर्ट नगर स्थित यूटीसी डिपो में चार्जिंग स्टेशन बनाया गया है। इलेक्ट्रिक बस का रूट मॉडल काफी हद तक मेट्रो से प्रेरित होगा। इसके रूट को भी मेट्रो की तरह ब्लू लाइन, येलो लाइन, वॉयलेट लाइन आदि नाम दिए जाएंगे। कार्यक्रम में टिहरी सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह, विधायक खजान दास, विधायक विनोद चमोली, विधायक गणेश जोशी, महापौर सुनील उनियाल गामा के साथ स्मार्ट सिटी के अधिकारी भी मौजूद रहे। पहले दिन इलेक्ट्रिक बस से महापौर, टिहरी सांसद और भाजपा विधायकों के अलावा करीब 250 दूनवासियों ने सफर किया। 

    हर आधे घंटे में मिलेगी बस

    आइएसबीटी से राजपुर तक सुबह छह बजे से रात 10 बजे तक इलेक्ट्रिक बस चलेगी। स्मार्ट सिटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि इलेक्ट्रिक बस सवारी भरने के लिए इंतजार नहीं करेगी, बल्कि समयसारिणी के अनुसार चलेगी। ट्रायल के दौरान कम ट्रैफिक में बस ने आइएसबीटी से राजपुर तक का सफर 40 मिनट में पूरा किया, जबकि ट्रैफिक ज्यादा होने पर इसमें एक से सवा घंटा लगा। इसे देखते हुए ऐसी समयसारिणी तैयार की गई है कि तय स्टॉपेज पर शहरवासियों को हर 30 मिनट में इस बस की सेवा मिल सके। 

    इन स्टॉपेज पर रुकेगी

    आइएसबीटी, शिमला बाईपास, माजरा, आइटीआइ निरंजनपुर, सब्जीमंडी चौक, पटेलनगर पुलिस चौकी, लाल पुल, पीएनबी पटेलनगर, मातावाला बाग, सहारनपुर चौक, रेलवे स्टेशन, प्रिंस चौक, साइबर थाना, तहसील चौक, दर्शनलाल चौक, घंटाघर, गांधी पार्क, सेंट जोजफ्स एकेडमी, सचिवालय गेट, बहल चौक, दिलाराम चौक, मधुबन होटल, अजंता चौक, सर्वे ऑफ इंडिया, एनआइईवीपीडी गेट, जाखन, पैसिफिक मॉल, इंदर बाबा मार्ग, मसूरी डायवर्जन, साईं मंदिर, टिहरी हाउस/जीआरडी इंस्टीट्यूट, राजपुर। 

    यह हैैं खूबियां 

    • 26 सीटर यह बस (चालक की सीट समेत) पूरी तरह वातानुकूलित और जीपीएस युक्त है। 
    • तीन सीसीटीवी कैमरा लगे हैैं। 
    • हर सीट पर यूएसबी पोर्ट और आपातकालीन बटन की सुविधा है। इमरजेंसी हैमर भी लगा है। 
    • दिव्यांगजनों की सुविधा के लिए हाइड्रॉलिक रैैंप और एक रिजर्व सीट है। दिव्यांगजनों के लिए व्हीलचेयर खड़ी करने की भी सुविधा है। 
    • एक बार चार्ज करने पर 150 से 180 किमी तक का सफर तय कर सकती है।

    यह भी पढ़ें- दून शहर में दस करोड़ रुपये के विकास कार्यों को मिली मंजूरी, पढ़ि‍ए पूरी खबर

    यह है किराया 

    • पहले चार किलोमीटर, 10 रुपये
    • सात किलोमीटर तक, 15 रुपये
    • दस किलोमीटर तक, 20 रुपये
    • 13 किलोमीटर तक, 25 रुपये
    • 17 किलोमीटर तक, 30 रुपये
    • 21 किलोमीटर तक, 35 रुपये
    • 25 किलोमीटर तक, 40 रुपये
    • 30 किलोमीटर तक, 45 रुपये
    • 35 किलोमीटर तक, 50 रुपये
    • 35 किमी से अधिक, 55 रुपये

    इनका कहना है  

    दिलाराम बाजार निवासी मंगल सिंह बताते हैं  कि देहरादून में पर्यावरण प्रदूषण पर काबू पाने के लिहाज से इलेक्ट्रिक बस कारगर साबित होगी। बस का सफर आरामदायी रहा। रोजाना दफ्तर जाने वालों और दून घूमने आने वालों को इसी बस का इस्तेमाल करना चाहिए। -हरि ओम सिंह का कहना है कि इलेक्ट्रिक बस का सफर बेहतरीन रहा। शहर में चल रही बसों या दूसरे सार्वजनिक वाहन में धक्के खाने से बेहतर है कि इस बस से सफर किया जाए। आने वाले समय में शहर में सफर के लिए सिर्फ इन्हीं बसों का इस्तेमाल होना चाहिए। 

    यह भी पढ़ें-दून शहर में दस करोड़ रुपये के विकास कार्यों को मिली मंजूरी, पढ़ि‍ए पूरी खबर

    Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें