Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दून शहर में दस करोड़ रुपये के विकास कार्यों को मिली मंजूरी, पढ़ि‍ए पूरी खबर

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Sun, 21 Feb 2021 11:06 AM (IST)

    शहर के सभी वार्डों में नाली और गली जैसे निर्माण कार्यों के लिए नगर निगम ने दस करोड़ का बजट मंजूर किया है। कार्यकारिणी बैठक में महापौर ने कोरोना के साये से बाहर निकलकर प्रारंभिक चरण में सभीवार्डों में दस-दस लाख के विकास कार्य कराने की मंजूरी दी।

    Hero Image
    कार्यकारिणी बैठक में मौजूद महापौर सुनील उनियाल गामा।

    जागरण संवाददाता, देहरादून। शहर के सभी वार्डों में नाली और गली जैसे निर्माण कार्यों के लिए नगर निगम ने दस करोड़ का बजट मंजूर किया है। कार्यकारिणी बैठक में महापौर सुनील उनियाल गामा ने कोरोना के साये से बाहर निकलकर प्रारंभिक चरण में सभी सौ वार्डों में दस-दस लाख रुपये के विकास कार्य कराने की मंजूरी दी। साथ ही स्वच्छता सर्वेक्षण-2021 के प्रचार व प्रसार के लिए 50 लाख रुपये का बजट भी मंजूर किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नगर निगम की नई कार्यकारिणी चुने जाने के बाद इस वर्ष शुक्रवार को पहली बैठक बुलाई गई। महापौर सुनील उनियाल गामा की अध्यक्षता व नगर आयुक्त विनय शंकर पांडेय की मौजूदगी में हुई बैठक में फोकस शहर के विकास कार्यों व स्वच्छता सर्वेक्षण पर रहा। महापौर ने नए 30 वार्डों में आरंभ कराए गए डोर-टू-डोर कूड़ा उठान के कार्य के लिए वाहन खरीदने की मंजूरी दी।

    नगर निगम के साथ कूड़ा उठाने वाली कंपनियों के करार में कुछ वाहन निगम को खरीदकर उपलब्ध कराने हैं, जबकि कुछ वाहन स्वयं कंपनी खरीदेगी। इसके साथ ही बरसात व आपदा समेत कोरोनाकाल में खर्च किए गए करीब आठ करोड़ की धनराशि भी सदस्यों की मंजूरी से स्वीकृत कर दी गई। महापौर ने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए सभी को सजगता से कार्य करना है। जिससे दून उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए उच्च स्थान प्राप्त करे।

    नगर निगम के सभागार में आयोजित बैठक में महापौर ने बताया कि सर्वेक्षण की स्टार रेटिंग में शहर में प्लास्टिक उपयोग पर रोक, गंदगी की शिकायतों के समाधान में 100 फीसद नंबर आमजन के फीडबैक पर मिलेंगे। ऐसे में पार्षदों की जिम्मेदारी अहम है कि वह अपने वार्डों में ठीक से स्वच्छता कार्य कराएं। उन्होंने निगम अधिकारियों व पार्षदों को स्टार रेटिंग के पैरामीटर के तहत तैयारी करने के निर्देश दिए गए। महापौर ने बताया कि डोर-टू-डोर कचरा उठान के 80 फीसद नंबर जनता के फीडबैक पर मिलेंगे, ऐसे में यह सुनिश्चित किया जाए कि कूड़ा नियमित व समय से उठे। बैठक में उप नगर आयुक्त रोहितशा शर्मा व सोनिया पंत समेत मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. कैलाश जोशी, कार्यकारिणी सदस्य अनीता गर्ग, सतेंद्रनाथ, सुशीला रावत, रमेश काला, सचिन थापा, मीना बिष्ट, वीना रतूड़ी, विनोद कुमार, दिनेश चंद्र सती, भूपेंद्र कठैत, विमल चंद्र उनियाल व राजेश परमार शामिल रहे।

    वार्डों में बनेगी स्वच्छता सेना

    महापौर गामा ने कहा कि निगम का अब पूरा फोकस जनवरी से होने वाले स्वच्छता सर्वेक्षण पर है। पिछली बार निगम 124वें नंबर पर था और इस बार उसका लक्ष्य 100 नंबर के अंदर आना है। उन्होंने सभी पार्षदों व जनता से सफाई को लेकर सक्रियता से जुटने का आह्वान किया। नगर आयुक्त ने बताया कि हर वार्ड में पार्षद की देख-रेख में स्वच्छता सेना बनाई जाएगी। इसमें क्षेत्र के सक्रिय लोग शामिल होंगे, जिन्हें गंदगी पर चालान का अधिकार दिया जाएगा। चालान में छूट का अधिकार सिर्फ महापौर के पास रहेगा।

    यह भी पढ़ें-एक पेड़ काटने पर लगाने होंगे दस पौधे, पर्यावरण संरक्षण के लिए नगर निगम का अहम फैसला

    Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें