सार्वजनिक छठ पूजन समिति ने त्रिवेणी घाट में सूर्य भगवान की मूर्ति की स्थापना की
त्रिवेणी घाट पर सार्वजनिक छठ पूजन समिति की ओर से गौरी गणेश पूजन कलश स्थापना और छठी माता एवं सूर्यनारायण भगवान की मूर्ति की स्थापना कर पूजा व आरती की गई। समिति ने हेल्प डेस्क की व्यवस्था भी पंडाल के निकट की है।

जागरण संवाददाता, ऋषिकेश। सार्वजनिक छठ पूजन समिति की ओर से त्रिवेणी घाट पर गौरी गणेश पूजन, कलश स्थापना व छठी माता एवं सूर्यनारायण भगवान की मूर्ति की स्थापना कर पूजा व आरती की गई। सार्वजनिक छठ पूजन समिति के अध्यक्ष रामकृपाल गौतम ने बताया कि छठ व्रत को करने वाले स्थानीय व बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा से बचाने के लिए समिति द्वारा हेल्प डेस्क की व्यवस्था पंडाल के निकट जा रही है। सायंकाल मे पतित पावनी मां गंगा की आरती तत्पश्चात भगवान सूर्यनारायण और छठी मैया की आरती शाम पांच बजे भजन संध्या व सांस्कृतिक कार्यक्रम और रात्रि आठ बजे भोजपुरी लोकगीत बिरहा मुकाबला, इसमें मुख्य कलाकार छोटे लाल बनारसी (महुआ चैनल वाराणसी) सोनू सरगम (महुआ चैनल जौनपुर )के बीच होगा जो संपूर्ण रात्रि तक चलेगा।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रेमचंद अग्रवाल विधानसभा अध्यक्ष उत्तराखंड, आईडी जोशी पूर्व प्रधानाचार्य भरत मंदिर इंटर कॉलेज ऋषिकेश, दीप शर्मा पूर्व चेयरमैन नगर पालिका परिषद ऋषिकेश ललित मोहन मिश्रा अध्यक्ष व्यापार मंडल ऋषिकेश शामिल होंगे। सायंकाल लगभग 6:30 बजे समाज में अपने-अपने क्षेत्र में विशेष योगदान देने वाले ख्याति प्राप्त समाज सेवी, चिकित्सक, प्रशासनिक अधिकारीगण आदि को सम्मानित किया जाएगा।
विधि विधान से पूजा अर्चना कराने वालों में पंडित जगमोहन मिश्रा व अन्य शामिल हुए।
पूजा के इस अवसर पर समिति के संरक्षक आशुतोष शर्मा, महामंत्री परमेश्वर राजभर, कार्यक्रम संयोजक नागेंद्र सिंह, कोषाध्यक्ष वीर बहादुर राजभर, आदेश शर्मा, सतवीर पाल, जयप्रकाश नारायण, ऋषि जयसवाल, चंद्रेश्वर यादव, जतिन स्वरूप भटनागर, सुभाष बैरागी, राजू गुप्ता,सोनू गुप्त आदि शामिल थे।
यह भी पढ़ें:-Chhath Puja 2021: संतान की दीर्घायु के लिए आज होगी छठ पूजा, ढलते सूर्य को दिया जाएगा अर्घ्य
बाहती समाज के उत्थान के लिए होंगे प्रयास
डोईवाला में अखिल भारतीय उत्तराखंड बाहती महासभा के वार्षिक सम्मेलन में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही। समाज के व्यक्तियों ने प्रदेश में ओबीसी आरक्षण मिलने की 18वीं वर्षगांठ भी मनाई गई। माजरी ग्रांट के बालक्वारी गांव में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि बाहती समाज को केंद्र सरकार की ओबीसी सूची में दर्ज कराने और समाज के उत्थान के लिए एकजुटता से प्रयास किए जाएंगे।
ग्रामीणों ने माजरी ग्रांट में विभिन्न खेड़ा मंदिर, महासभा के कार्यालय, कुश्ती मैदान, खेल मैदान व अन्य विकास कार्यों के लिए भी विधायक निधि से पैसा स्वीकृत करने पर पूर्व मुख्यमंत्री का आभार जताया।
इस अवसर पर हिमाचल सरकार के ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष राजाराम लखेरु, भाजपा मंडल अध्यक्ष राजकुमार, कनिष्ठ उपप्रमुख विनोद राणा, किशोरी लाल, हरवंश, कमल, अनिल गौतम, सुरेखा, कुसुम, मंगल सिंह, जीत सिंह, प्रेम सिंह, खेमचंद, नरेंद्र नेगी, पंकज रावत, पुरुषोत्तम झाबा, विक्रम सिंह नेगी आदि मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।