Move to Jagran APP

शादी का झांसा देकर महिला से 10 लाख रुपये ठगे Dehradun News

एक शातिर युवक ने शादी का झांसा देकर दून की महिला से करीब 10 लाख रुपये ठग लिए। महिला की तहरीर पर कैंट थाना पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

By Sunil NegiEdited By: Published: Fri, 10 Jan 2020 08:28 AM (IST)Updated: Fri, 10 Jan 2020 08:28 AM (IST)
शादी का झांसा देकर महिला से 10 लाख रुपये ठगे Dehradun News

देहरादून, जेएनएन। दिल्ली के एक शातिर युवक ने शादी का झांसा देकर दून की महिला से करीब 10 लाख रुपये ठग लिए। महिला की तहरीर पर कैंट थाना पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। दोनों की मुलाकात एक मैट्रीमोनियल साइट के जरिये हुई थी।

loksabha election banner

पीड़ि‍ता ने पुलिस को बताया कि वह तलाकशुदा है। कुछ समय पहले उसने शादी के लिए एक मैट्रीमोनियल साइट पर अपना प्रोफाइल अपलोड किया था। दो नवंबर 2019 को मनीष गुप्ता नाम के शख्स ने साइट पर उसे रिक्वेस्ट भेजी। महिला के रिक्वेस्ट स्वीकार करने के बाद दोनों में बातचीत शुरू हो गई। मनीष ने शादी का प्रस्ताव रखते हुए महिला को बताया कि वह रोहिणी, दिल्ली में रहता है और पेशे से बिजनेसमैन है।

इसी बीच 10 नवंबर को महिला का जन्मदिन था। यह पता चलने पर मनीष ने कहा कि वह उससे मिलने दून आ रहा है। यहां दोनों साथ मिलकर उसका जन्मदिन मनाएंगे। नौ नवंबर को मनीष दून आ गया और झड़ी पानी मसूरी में एक होटल में ठहरा। महिला उससे मिलने के लिए होटल पहुंची। वहां लंच करने के बाद दोनों मसूरी घूमने गए।

लौटने के बाद रात में मनीष ने होटल में ही उसका जन्मदिन मनाया। अगले दिन मनीष दून के पैसेफिक होटल में ठहरा। वहां भी महिला उससे मिलने पहुंची। 11 नवंबर को मनीष ने होटल के कमरे में ही अचानक उसकी मांग में सिंदूर भर दिया। इसके बाद महिला उसे अपने माता-पिता से मिलाने ले गई। अगले दिन मनीष दिल्ली चला गया।

वहां से उसने 13 नवंबर को महिला को फोन किया और कहा कि शादी के लिए दुबई से कम कीमत में सोना मंगा सकता है। झांसे में आकर महिला ने 14 नवंबर को उसके बताए खाते में सवा पांच लाख रुपये भेज दिए। इसके बाद उसने जेवर बनवाने में 10 लाख रुपये खर्च होने की बात कही। फिर तीन दिसंबर को मनीष ने महिला को फोन करके कहा कि उसके वाहन से एक्सीडेंट हो गया है, जिसमें एक महिला की मौत हो गई। समझौता करने के लिए 15 लाख रुपये देने हैं, जिसमें दो लाख रुपये कम हैं। इस पर महिला ने उसी दिन गूगल पे से उसे एक लाख रुपये भेज दिए। अगले दिन 95 हजार रुपये और भेजे। इस तरह आरोपित ने महिला से करीब 10 लाख रुपये ले लिए। इसके बाद उसने फोन उठाना बंद कर दिया, तब महिला को ठगी का अहसास हुआ।

गिफ्ट में लिया आइफोन, एटीएम कार्ड भी ले गया

दून में आरोपित ने महिला की मांग भरने के बाद उससे शादी के उपहार के रूप में आइफोन की मांग कर दी। महिला ने राजपुर रोड स्थित एक दुकान से उसे एक लाख 12 हजार रुपये कीमत का आइफोन दिलाया। इसके बाद 12 नवंबर को होटल से जाने से पहले आरोपित ने महिला को वहां बुलाया और कहा कि उसका पर्स खो गया है।

उसने महिला से होटल का भुगतान करने के बहाने दोनों एटीएम कार्ड ले लिए और वापस नहीं किए। महिला को एटीएम कार्ड की सुध तब आई, जब मनीष दून से जा चुका था। आरोपित ने उसके एटीएम कार्ड के जरिये भी कई बार रकम निकाली।

यह भी पढ़ें: पति ने भाई बनकर कराई शादी, 50 हजार और जेवरात लेकर हुई फरार, ऐसे आए पकड़ में

सोने के नाम पर भेजा बिस्किट का फोटो

मनीष ने दुबई से सोने के बिस्किट मंगाने की बात कही थी। रुपये मिलने के बाद शाम को उसने महिला के व्हाट्सएप पर पांच सोने के बिस्किट का फोटो भेजा और कहा कि सोना खरीद लिया है।

यह भी पढ़ें: शादी के बाद परिवार संग हरिद्वार घूमने आई दुल्हन नगदी-जेवर ले हुई चंपत


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.