Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chardham Yatra: भारी बारिश के कारण 24 घंटे के लिए रोकी गई चारधाम यात्रा, यात्रियों से पड़ावों पर रुकने की अपील

    Updated: Sun, 29 Jun 2025 12:09 PM (IST)

    मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने भारी बारिश की चेतावनी दी है। गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडे के निर्देश पर चमोली रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी के जिलाधिकारियों ने चारधाम यात्रा को अगले 24 घंटों के लिए रोक दिया है। यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उन्हें सुरक्षित स्थानों पर ठहराया जा रहा है। एसडीएम और पुलिस अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।

    Hero Image
    चारधाम यात्रा का फाइल फोटो उपयोग किया गया है।

    जागरण टीम, देहरादून। चारधाम यात्रा को 24 घंटे के लिए स्थगित कर दिया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून द्वारा जारी मौसम पूर्वानुमान एवं भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडे ने चमोली, रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी के जिलाधिकारी ने चारधाम यात्रा अगले 24 घंटे तक के लिए स्थगित करने के निर्देश दिए हैं। सभी तीर्थयात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर ठहराया जा रहा है। इसके लिए संबंधित एसडीएम व पुलिस के अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरबर्टपुर बस अड्डे पर यात्रियों को रोका

    विकास नगर। गंगोत्री और यमुनोत्री जाने वाले तीर्थ यात्रियों को चार धाम यात्रा पड़ाव हरबर्टपुर बस अड्डे पर रोक दिया गया है। आज तीर्थ यात्रियों को यात्रा पर नहीं जाने दिया जा रहा। कता पत्थर चेक पोस्ट पर भी पुलिस ने आने वाले वाहनों को वापस किया। एसडीएम विनोद कुमार ने बताया कि यमुनोत्री मार्ग वास आउट होने की वजह से आज के लिए यात्रा रोकी गई है, तीर्थ यात्रियों को बस अड्डे के अलावा होटल और गुरुद्वारों में ठहराया जा रहा है। बस अड्डे पर सरकार की ओर से कैंटीन, मेडिकल वह अन्य सुविधाएं भी है।

    यात्रा पड़ावों पर यात्रियों से रुकने की अपील

    पर्वतीय जिलों में लगातार हो रही भारी वर्षा के चलते श्रीनगर, रुद्रप्रयाग, गोपेश्वर, पीपलकोटी, टिहरी के मुनीकीरेती, उत्तरकाशी, बड़कोट समेत सभी यात्रा पड़ावों पर यात्रियों से रूकने की अपील प्रशासन की ओर से की जा रही है। प्रशासन ने विभिन्न पड़ावों में यात्रियों के ठहरने के लिए व्यवस्था बनवाई जा रही है। श्रीनगर के डैम से अतिरिक्त पानी छोड़ने के बाद नदी किनारे रहने वाले लोगों से नदी तटों पर न जाने के निर्देश भी दिए हैं।

    बदरीनाथ हाईवे सिरोबगड़ में बंद

    जनपद रुद्रप्रयाग की सीमा से होकर गुजरने वाला बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग सिरोबगड़ के पास मलबा-पत्थर आने के कारण मार्ग बाधित चल रहा है। कार्यदायी संस्था के स्तर से मार्ग को खोले जाने के प्रयास जारी हैं। जनपद पौड़ी गढ़वाल पुलिस के साथ उचित समन्वय स्थापित करते हुए इस क्षेत्र में वाहनों को सुरक्षित स्थानों पर ही रोका गया है तथा मौके पर आवश्यक पुलिस बल मौजूद है।

    रुद्रप्रयाग जिले में लगातार वर्षा

    रुद्रप्रयाग जिले में लगातार वर्षा हो रही है। अगस्त्यमुनि के स्टेट बैंक मोहल्ले में भारी बारिश से कई घरों एवं दुकानों में पानी घुसा है। बाईपास के डंप मलबे से नुकसान हुआ है। लोग दहशत में हैं और आधी रात से लोग जागकर अपने सामान को बचाने की जद्दोजहद कर रहे हैं।