Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chardham Yatra: पूरे देश के लिए बेहद मायने रखती है चारधाम परियोजना, जानें- क्या कहते हैं विशेषज्ञ

    By Raksha PanthariEdited By:
    Updated: Thu, 10 Sep 2020 06:05 AM (IST)

    Chardham Yatra चारधाम राजमार्ग परियोजना उत्तराखंड ही नहीं बल्कि पूरे देश के लिए बेहद मायने रखती है। जानिए इसबारे में विशेषज्ञ क्या कहते हैं। ...और पढ़ें

    Hero Image
    Chardham Yatra: पूरे देश के लिए बेहद मायने रखती है चारधाम परियोजना, जानें- क्या कहते हैं विशेषज्ञ

    देहरादून, जेएनएन। Chardham Yatra चारधाम राजमार्ग परियोजना उत्तराखंड ही नहीं, बल्कि पूरे देश के लिए बेहद मायने रखती है। एक ओर 345 किमी लंबी अंतरराष्ट्रीय सीमा से घिरे उत्तराखंड के लिए इसका सामरिक महत्व है, तो दूसरी ओर इस राजमार्ग के जरिये रिवर्स माइग्रेशन की राह खुलने के भी आसार हैं। जिसका सीधा संबंध प्रदेश की आर्थिकी से है। यह कहना है विभिन्न रक्षा विशेषज्ञों और विज्ञानियों का।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीय मृदा और जल संरक्षण संस्थान (देहरादून) के वरिष्ठ विज्ञानी डॉ. डीवी सिंह का कहना है कि चारधाम परियोजना का निर्माण जितनी जल्द पूरा होगा, रिवर्स पलायन भी उतनी ही जल्द शुरू होगा। इसके माध्यम से बारहों महीने चारधाम यात्रा संभव है और इससे पर्यटन के असीमित अवसर भी पैदा होंगे। डॉ. सिंह ने कहा कि पलायन के चलते खेत बंजर हो गए हैं और इससे तमाम प्राकृतिक जलस्रोत भी सूख चुके हैं। वह इसलिए कि हल चलाने के बाद जो खेत अधिक मात्रा में वर्षाजल सोखते थे, उनमें अब पानी टिकता ही नहीं। ऐसे में स्रोत भी कहां से रिचार्ज होंगे। 

    वहीं, लेफ्टिनेंट जनरल एमसी भंडारी (रिटायर) का कहना है कि चीन की तैयारियों को देखते हुए हमें अपनी सीमांत सड़कें बेहतर बनानी होंगी। तभी भारी से भारी रक्षा संसाधनों को कम समय पर सीमा पर पहुंचाया जा सकता है। इसलिए, चारधाम परियोजना में सरकार को किसी तरह का समझौता नहीं करना चाहिए। ब्रिगेडियर सर्वेश डंगवाल (रिटायर) भी इस बात से इत्तेफाक रखते हैं। उनका कहना है कि हमें वर्ष 1962 की जंग से सीख लेनी चाहिए। हम सीमा पर हथियारों को जल्द नहीं पहुंचा सके और चीन झटपट तोपों को लेकर हमारे सिर पर खड़ा हो गया। 

    यह भी पढ़ें: ALL Weather Road: वन मंत्री हरक सिंह रावत बोले, ऑल वेदर रोड का निर्माण देशहित में जरूरी

    हवाई मार्ग से अत्याधिक सामान नहीं ढोया जा सकता। तोप, आर्मी एम्युनिशन, ईंधन, रसद के लिए सड़क मार्ग सबसे उपयुक्त रहता है। चारधाम राजमार्ग परियोजना से हमारी क्षमता बढ़ जाएगी। शायद इसीलिए चीन की बौखलाहट भी दिख रही है। सरकार को चाहिए वर्ष 2016 में शुरू हुई चारधाम परियोजना का काम पूरा करने में अधिक विलंब न किया जाए।

    यह भी पढ़ें: All Weather Road: भागीरथी ईको सेंसिटिव जोन में जल्द बनेगी ऑल वेदर रोड