Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chardham Yatra Registration: चारधाम यात्रा के लिए आज से शुरू होगा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, इन बातों का जरूर रखें ध्यान

    Updated: Thu, 20 Mar 2025 08:52 AM (IST)

    Char Dham Yatra Registration चारधाम यात्रा 2025 के लिए आधार कार्ड आधारित ऑनलाइन पंजीकरण आज से शुरू हो गया है। यात्रा 30 अप्रैल को गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ शुरू होगी। दो मई को केदारनाथ और चार मई को बदरीनाथ धाम के कपाट खोले जाने हैं। श्रद्धालु उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद की वेबसाइट पर जाकर पंजीकरण करा सकते हैं।

    Hero Image
    चारधाम यात्रा के लिए आनलाइन पंजीकरण प्रारंभ

    जागरण संवाददाता, देहरादून। हिमालय की चारधाम यात्रा के लिए आधार कार्ड आधारित ऑनलाइन पंजीकरण आज से शुरू होगा। यात्रा 30 अप्रैल को गंगोत्री व यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ शुरू होगी। दो मई को केदारनाथ व चार मई को बदरीनाथ धाम के कपाट खोले जाने हैं। जबकि, हेमकुंड साहिब के कपाट आगामी 25 मई को खोले जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चारधाम जाने के इच्छुक श्रद्धालु उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद की वेबसाइट registrationandtouristcare.uk.gov.in पर आधार कार्ड के माध्यम से पंजीकरण करा सकते हैं। दरअसल, उत्तराखंड सरकार ने चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण की अनिवार्यता की है, ताकि श्रद्धालुओं को पंजीकृत तिथि पर दर्शन का लाभ प्राप्त हो सके। इसी क्रम में धामों में दर्शन की व्यवस्था की जा रही है।

    श्रद्धालु इन बातों का रखें ध्यान

    • पंजीकरण के दौरान सही मोबाइल नंबर दर्ज करें
    • धामों में दर्शन टोकन अवश्य प्राप्त करें
    • यात्रा के दौरान ऊनी कपड़े, छतरी, रेनकोट आदि साथ रखें
    • वरिष्ठ नागरिक यात्रा से पहले स्वास्थ्य जांच अवश्य कराएं
    • पंजीकरण प्रक्रिया में सटीक जानकारी दर्ज करें
    • हेली यात्रा के लिए टिकट वेबसाइट heliyatra.irctc.co.in पर बुक करें
    • हेली टिकट प्रदान करने वाले अनाधिकृत व्यक्तियों से बचें
    • धामों में दर्शन कराने वाले अनाधिकृत व्यक्तियों से बचें
    • यात्रा के दौरान जरूरी दवाएं अपने पास रखें
    • यात्रा मार्ग पर गंदगी न फैलाएं
    • वाहन की गति नियंत्रित रखे और उचित स्थान पर पार्क करें
    • अस्वस्थ महसूस करने पर यात्रा टाल दें

    अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें

    टोल फ्री नंबर:  0135-1364,  फोन न.: 0135-2559898, 0135-2552627  ई-मेल : touristcare.uttarakhand@gmail.com

    चारधाम यात्रा के दौरान दो स्थानों पर बनेगा चेकपोस्ट

    विधानसभा क्षेत्र विकासनगर चारधाम यात्रा मार्ग के नक्शे पर अपनी जगह बना चुका है। इस बार चारधाम यात्रा पर आने वाले तीर्थयात्रियों के वाहनों की चेकिंग के लिए क्षेत्र में दो स्थानों पर चेकपोस्ट बनाए जाएंगे। तीर्थयात्रियों के वाहनों की चेकिंग कटापत्थर व हरबर्टपुर बस अड्डे पर होगी। एआरटीओ कार्यालय स्तर से इसकी तैयारी की गई है। इसकी रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी गई है। सब कुछ सही रहा तो इस बार से ऑफलाइन पंजीकरण भी हरबर्टपुर बस अड्डे पर हो सकता है।

    पिछले यात्रा सीजन में कटापत्थर चेकपोस्ट पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही। इस बार क्षेत्र में दो स्थानों पर चेक पोस्ट बनने से स्थानीय व्यापारियों को भी लाभ होगा। बता दें कि पहले चारधाम यात्रा मार्ग के नक्शे पर हरिद्वार व ऋषिकेश ही था, लेकिन पिछले यात्रा सीजन में विकासनगर विधानसभा क्षेत्र भी अपना स्थान बना चुका है।

    पिछले बार की परेशानियों को देखते हुए इस यात्रा सीजन में पहले से ही पुख्ता व्यवस्था की जा रही है। दरअसल पिछले चारधाम यात्रा सीजन में मसूरी कैंपटी रोड पर तीर्थयात्रियों के ट्रेंपो ट्रेवलर आदि वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित कर दिया गया था।

    गंगोत्री व यमुनोत्री धाम में क्षमता से अधिक वाहन यात्रा की शुरुआत में ही जाने के कारण व्यवस्था चरमरा गई थी। उस दौरान मात्र कटापत्थर में ही चेकपोस्ट बनाकर यात्रियों के वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इस बीच तीर्थयात्रियों को लंबे जाम की समस्या से जूझना पड़ा था।

    तीर्थयात्रियों ने कटापत्थर चेकपोस्ट व उसके आसपास पेयजल व अन्य सुविधाएं न होने पर हंगामा भी किया था। इसे देखते हुए विधायक मुन्ना चौहान के प्रयास से हरबर्टपुर बस अड्डे पर स्टापेज सेंटर बनाकर तीर्थयात्रियों के वाहनों को रुकवाया गया था। साथ ही तीर्थयात्रियों के रहने व खाने तक की व्यवस्था भी कराई गई थी।

    एआरटीओ प्रशासन मनीष तिवारी ने बताया कि कटापत्थर में राजमार्ग संकरा है, अन्य सुविधाओं का भी अभाव है। हरबर्टपुर बस अड्डे पर चेकपोस्ट बनने से तीर्थयात्रियों को दिक्कतें नहीं होंगी। बस अड्डे पर चेकपोस्ट बनाने का प्रस्ताव बनाकर उच्चाधिकारियों को भेजा गया है।

    इसे भी पढ़ें: Shani Gochar: 29 मार्च से इन राशियों का शुरू होगा गोल्डन टाइम, पैसों से भरा रहेगा पर्स