Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chardham Yatra Registration को लेकर बड़ा अपडेट, अब आप जहां होंगे वहीं पंजीकरण के लिए पहुंचेगी टीम

    Updated: Thu, 10 Apr 2025 01:24 PM (IST)

    Chardham Yatra Registration अन्य राज्यों से आने वाले तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए पंजीकरण को सरल बनाया जा रहा है। पर्यटन सचिव ने सचिवालय में संयुक् ...और पढ़ें

    Hero Image
    Chardham Yatra Registration: ऋषिकेश व हरिद्वार में धर्मशालाओं में भी होगा तीर्थयात्रियों का आफलाइन पंजीकरण

    राज्य ब्यूरो, जागरण देहरादून। Chardham Yatra Registration: अन्य राज्यों से चारधाम यात्रा पर आने वाले तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए आफलाइन पंजीकरण को सरकार सरल व सुगम बनाने जा रही है। पर्यटन सचिव सचिन कुर्वे के अनुसार यात्रा के दौरान ऋषिकेश व हरिद्वार में धर्मशालाओं समेत अन्य स्थानों पर ठहरे तीर्थयात्रियों का वहीं पहुंचकर विभाग की टीमें आफलाइन पंजीकरण करेंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके लिए ऋषिकेश में 25 और हरिद्वार में 15 टीमें गठित की जाएंगी। पर्यटन सचिव ने बुधवार को सचिवालय में संयुक्त रोटेशन यात्रा व्यवस्था समिति के प्रतिनिधियों के साथ बैठक में इस व्यवस्था की जानकारी दी। साथ ही समिति से जुड़ी सभी नौ परिवहन कंपनियों से इसमें सहयोग का आग्रह किया।

    यह भी पढ़ें- Uttarakhand में मिठाई की दुकानों में बिक रहे थे चूहे कुतरे समोसे, आसपास थी कॉकरोच की भरमार; फूड लाइसेंस रोका

    60 प्रतिशत पंजीकरण आनलाइन और 40 प्रतिशत आफलाइन

    चारधाम यात्रा के लिए इस बार 60 प्रतिशत पंजीकरण आनलाइन और 40 प्रतिशत आफलाइन करने का निर्णय लिया गया है। आफलाइन पंजीकरण से अन्य राज्यों से पहुंचने वाले उन तीर्थयात्रियों को सहूलियत मिलेगी, जो विभिन्न कारणों से आनलाइन पंजीकरण नहीं करा पाते।

    मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी। जागरण आर्काइव

    मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी चारधाम यात्रा की तैयारियों की समीक्षा बैठक में आफलाइन पंजीकरण की व्यवस्था को सरल, सुलभ बनाने के निर्देश दिए थे। 

    यह भी पढ़ें- उत्‍तराखंड के पहाड़ों में मौसम के तेवर तल्ख, आज बारिश के आसार और ओलावृष्टि को लेकर ऑरेंज अलर्ट

    मौके पर जाकर किया जाएगा पंजीकरण

    पर्यटन सचिव सचिन कुर्वे ने बुधवार को संयुक्त रोटेशन यात्रा व्यवस्था समिति के प्रतिनिधियों के साथ इस सिलसिले में बैठक की। उन्होंने कहा कि हरिद्वार व ऋषिकेश में धर्मशाला समेत अन्य स्थानों पर ठहरे जो यात्री सार्वजनिक वाहनों से यात्रा करेंगे और उनके पंजीकरण नहीं हैं तो मौके पर जाकर उनका पंजीकरण किया जाएगा।

    इसके लिए दोनों जगह टीमें गठित की जाएंगी। उन्होंने समिति से जुड़ी कंपनियों के प्रतिनिधियों से इस व्यवस्था में सहयोग करने का आग्रह किया। यह इस रूप में होगा कि जिस सार्वजनिक वाहन के यात्री किसी धर्मशाला व अन्य स्थान पर ठहरे होंगे, उनकी जानकारी वह पर्यटन विभाग की टीम को देना सुनिश्चित करेंगे, ताकि पंजीकरण में आसानी रहे। इससे यात्रियों को पंजीकरण के लिए पंक्ति में लगने के झंझट से भी निजात मिलेगी। बैठक में संयुक्त रोटेशन यात्रा व्यवस्था समिति के अध्यक्ष भूपाल सिंह नेगी समेत समिति से जुड़ी नौ कंपनियों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।