Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chardham Yatra 2022: आस्था पथ पर दिल पड़ रहा कमजोर, एक महीने में 124 श्रद्धालुओं की हो चुकी है हृदयाघात से मौत

    By Sumit KumarEdited By:
    Updated: Sat, 04 Jun 2022 08:15 AM (IST)

    Chardham Yatra 2022 शुरुआती एक महीने की यात्रा में ही 124 श्रद्धालुओं की मौत हृदयाघात से हो चुकी है। इनमें पांच श्रद्धालुओं की मौत ऋषिकेश में हुई। जबकि वर्ष 2019 में 48 श्रद्धालुओं ने इस अवधि में दम तोड़ा था।

    Hero Image
    Chardham Yatra 2022 शुरुआती एक महीने की यात्रा में ही 124 श्रद्धालुओं की मौत हृदयाघात से हो चुकी है।

    जागरण संवाददाता, देहरादून: Chardham Yatra 2022 कोरोना महामारी के चलते दो साल बाधित रही चारधाम यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में भारी उत्साह है और प्रतिदिन लगभग 50 हजार श्रद्धालु चारों धाम में दर्शनों को पहुंच रहे हैं। लेकिन, चिंता की वजह यह है कि इस बार आस्था पथ पर दिल कमजोर पड़ रहा है और श्रद्धालु लगातार हृदयाघात की चपेट में आ रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शुरुआती एक महीने की यात्रा में ही 124 श्रद्धालुओं की मौत हृदयाघात से हो चुकी है। इनमें पांच श्रद्धालुओं की मौत ऋषिकेश में हुई। जबकि, वर्ष 2019 में 48 श्रद्धालुओं ने इस अवधि में दम तोड़ा था। हालांकि, सरकार ने अब संबंधित जिलों के सीएमओ से श्रद्धालुओं के मौत के कारणों की विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। विदित हो कि इस बार तीन मई को यमुनोत्री व गंगोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ चारधाम यात्रा शुरू हुई थी। जबकि, केदारनाथ के कपाट छह मई और बदरीनाथ के आठ मई को खोले गए।

    हृदयाघात से मरने वाले श्रद्धालु

    धाम, वर्ष 2019, वर्ष 2022

    • यमुनोत्री, 07, 31
    • गंगोत्री, 05, 06
    • केदारनाथ, 29, 58
    • बदरीनाथ, 07, 24

    (नोट: इस वर्ष पांच श्रद्धालुओं की मौत ऋषिकेश में भी हुई।)

    हृदयाघात के ये माने जा रहे कारण

    •   यात्रा के दौरान पड़ावों पर ठहराव कम होना
    •   कोविड संक्रमण का प्रभाव
    •   मौसम में लगातार बदलाव
    •   चारों धाम में स्वास्थ्य परीक्षण की समुचित व्यवस्था नहीं
    •   श्रद्धालुओं की ओर से बरती जा रही स्वास्थ्य संबंधी लापरवाही

    यह भी पढ़ें- Kedarnath Yatra 2022: हृदयाघात से केदारनाथ में चार तीर्थ यात्रियों की मौत, ये यात्री महाराष्ट्र, गुजरात और मध्य प्रदेश से आए थे यात्रा पर

    यूपीईएस ने आशाएं और स्वावलंबन योजना की शुरू

    यूनिवर्सिटी आफ पेट्रोलियम एंड एनर्जी स्टडीज (यूपीईएस) ने अपनी चतुर्थ श्रेणी महिला कर्मचारियों के सशक्तीकरण का बीड़ा उठाया है। इसके लिए विवि ने हेप्पीनेस कार्यक्रम के तहत आशाएं और स्वावलंबन परियोजनाओं की शुरुआत की है। यह परियोजना अमेरिका दूतावास एवं स्वेच्छा भारत के साझा सहयोग से मिलने वाली ग्रांट से शुरू की गई है। परियोजना के तहत विवि अपने यहां कार्र्यरत चतुर्थ श्रेणी की महिला कर्मचारियों के लिए 72 घंटे का स्वावलंबन पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करेगा। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में अंग्रेजी भाषा का ज्ञान, टेक्नोलाजी, कम्युनिकेशन स्किल, डिजिटल साक्षरता, कानूनी अधिकार के बारे में जानकारी दी जाएगी। विवि के कुलपति डा. सुनील राय ने बताया कि यह परियोजना महिला कर्मचारियों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाएगी। शुक्रवार को विवि सभागार में बिधौली पंचायत प्रधान विमलेश गुलेरिया की उपस्थिति में की गई। कार्यक्रम में विवि के उपकुलपति डा. राम शर्मा ने महिलाओं को प्रशिक्षण से होने वाले लाभ के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

    यह भी पढ़ें- उत्‍तराखंड में नर्सिंग और पैरामेडिकल की प्रवेश परीक्षा नौ और 10 जुलाई को, पांच जून से ऐसे करें आनलाइन आवेदन