Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chardham Yatra चौबीस घंटे के लिए स्थगित, बंद रहे आफलाइन पंजीकरण भी

    By Jagran NewsEdited By: Nirmala Bohra
    Updated: Sun, 29 Jun 2025 05:37 PM (IST)

    भारी बारिश के अलर्ट के बाद चारधाम यात्रा को 24 घंटे के लिए स्थगित कर दिया गया है और ऋषिकेश में ऑफलाइन पंजीकरण बंद कर दिया गया है। भद्रकाली तपोवन और शिवपुरी में यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर रुकने की सलाह दी गई है। मौसम विभाग ने भूस्खलन की चेतावनी जारी की है। यात्रियों को ट्रांजिट कैंप में रहने और खाने की सुविधा दी जा रही है।

    Hero Image
    चारधाम यात्रा चौबीस घंटे के लिए स्थगित होने के बाद बंद रहे आफलाइन पंजीकरण। प्रतीकात्‍मक

    जागरण संवाददाता, ऋषिकेश। भारी वर्षा को देखते हुए चारधाम यात्रा चौबीस घंटे के लिए स्थगित करने के बाद रविवार को आफलाइन पंजीकरण बंद कर दिए गए है। सुबह नौ बजे बाद पंजीकरण नहीं हुए। यात्रियों को सुरक्षित जगह पर ही रुकने को कहा गया। भद्रकाली, तपोवन, शिवपुरी में जो यात्री पहुंचे थे उन्हें एहतियात के तौर पर वह जिस होटल-धर्मशाला में रुके थे वहीं, रहने को कहा गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मौसम विभाग ने भारी वर्षा का पूर्वानुमान जारी किया था। पहाड़ी जिलों से लेकर मैदानी इलाकों तक लगातार वर्षा जारी रही। आगे भी वर्षा का अलर्ट है। यात्रा मार्ग पर भूस्खलन आदि के खतरे को देखते हुए शासन ने चारधाम यात्रा को अगले 24 घंटे के लिए स्थगित करने के आदेश दिए। ट्रांजिट कैंप में चौबीस घंटे आफलाइन पंजीकरण होते हैं। रविवार को सुबह नौ बजे तक 252 पंजीकरण हुए थे। इसके बाद पंजीकरण बंद कर दिए गए।

    चारधाम यात्रा प्रशासन संगठन के विशेष कार्याधिकारी डा. प्रजापति नौटियाल ने बताया कि सुबह नौ बजे बाद आफलाइन पंजीकरण बंद कर दिए। तीर्थ यात्रियों को बताया कि मौसम के पूर्वानुमान को देखते हुए यात्रा चौबीस घंटे के लिए स्थगित की गई है। ट्रांजिट कैंप में यात्रियों के रहने और खाने की व्यवस्था पहले से है।

    वहीं, जो यात्री भद्रकाली, तपोवन और उससे आगे शिवपुरी तक पहुंच गए थे उन्हें पुलिस ने अगले चौबीस घंटे तक यात्रा स्थगित होने की सूचना दी। वह यात्री ऋषिकेश, मुनिकीरेती, तपोवन क्षेत्र में होटल, धर्मशालाओं में ठहरे हैं। प्रभारी निरीक्षक मुनिकीरेती प्रदीप चौहान ने बताया कि रास्ते में पहाड़ी से पत्थर गिरने आदि के खतरे को देखते हुए यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर रहने को कहा गया।