Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यात्रियों को भी महंगाई का झटका! चारधाम यात्रा होगी महंगी, जीएमवीएन ने टूर पैकेज में दो-तीन प्रतिशत बढ़ोत्तरी की

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Saxena
    Updated: Tue, 11 Mar 2025 08:39 AM (IST)

    इस साल चारधाम यात्रा के लिए जीएमवीएन ने अपने टूर पैकेज में 2 से 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है। यानी अब श्रद्धालुओं को पिछले साल के मुकाबले ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे। जीएमवीएन ने अपनी वेबसाइट पर यात्रा के टूर पैकेज जारी कर दिए हैं। श्रद्धालु हरिद्वार ऋषिकेश और देहरादून से चारधाम की यात्रा के लिए टिकट आनलाइन बुक करा सकते हैं।

    Hero Image
    Chardham Yatra: चारधाम यात्रा की फाइल फोटो।

    मयंक जोशी, जागरण, देहरादून। बढ़ती महंगाई के दौर में चारधाम यात्रियों को भी महंगाई का झटका लगने वाला है। चारधाम के दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं को पिछले वर्ष के मुकाबले दो से तीन प्रतिशत अधिक धनराशि चुकानी होगी। गढ़वाल मंडल विकास निगम (जीएमवीएन) की ओर से जारी टूर पैकेज के अनुसार यात्रियों को चारधाम यात्रा में प्रति यात्री 22 से 55 हजार रुपये तक खर्च करने होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निगम ने अपनी वेबसाइट में यात्रा के टूर पैकेज जारी कर दिये हैं। श्रद्धालु हरिद्वार, ऋषिकेश और देहरादून से चारधाम की यात्रा के लिए टिकट आनलाइन बुक करा सकते हैं।

    जीएमवीएन की ओर से संचालित होने वाली चारधाम यात्रा में यात्रियों के खाने-पीने और रहने के भी इंतजाम किये जाते हैं। इस बार भी निगम ने नान एसी बस, टेंपो ट्रेवलर, एसी इनोवा और नान एसी कैब से चारधाम के लिए 14 टूर पैकेज जारी किये हैं। इस पैकेज में चारधामों के अलावा केदारनाथ और बद्रीनाथ की अगल से भी श्रद्धालु यात्रा कर सकते हैं। यात्री छह से 11 दिन के भीतर चारों धामों के दर्शन करेंगे।

    पीक सीजन का ये रहेगा किराया

    • पीक सीजन में नान एसी बस से चार धाम यात्रा करने पर श्रद्धालुओं को 22 से 38 हजार रुपये तक खर्च करने होंगे जबकि एसी इनोवा से यात्रा करने में 35 से 55 हजार रुपये तक यात्रा खर्च बैठेगा।
    • बुजुर्गों और बच्चों के लिए यात्रा खर्च वयस्कों के मुकाबले जरा कम है।
    • चारधाम के लिए मई, जून, सितंबर और अक्टूबर के पीक सीजन में प्रत्येक सोमवार हरिद्वार से नान एसी 22 सीटर बस चलेगी।
    • 10 दिनों की यात्रा में प्रति वयस्क 35040, प्रति बच्चा 33540 और प्रति वृद्ध 32790 रुपये खर्च करने होंगे।
    • वहीं ऋषिकेश से पीक सीजन में बुधवार और शनिवार को चारधाम के लिए बस चलेगी।
    • इसमें प्रति वयस्क 33890, प्रति बच्चा 32390 और प्रति वृद्ध 31564 रुपये किराया लगेगा।
    • इसी तरह पीक सीजन में देहरादून से प्रत्येक मंगलवार बस से यात्रा करने में वयस्क को 35110, प्रति बच्चा 33130 और प्रति वृद्ध 32150 रुपये खर्च वहन करना होगा।

    एसी इनोवा से चारधाम यात्रा करने में 54 हजार से अधिक होगा खर्च

    ऋषिकेश से चारों धामों की यात्रा के लिए मई, जून, सितंबर और अक्टूबर के पीक सीजन में प्रत्येक शनिवार और सोमवार को एसी इनोवा से यात्रा करने में प्रति वयस्क 54980, प्रति बच्चा 53420 और प्रति वृद्ध 48570 रुपये खर्च करने होंगे। इसी तरह हरिद्वार से प्रत्येक शुक्रवार चार धाम के लिए एसी इनोवा चलेगी। इसमें प्रति वयस्क 53420, प्रति बच्चा 53420 और प्रति वृद्ध 48570 रुपये खर्च करने होंगे। वहीं ऋषिकेश से नान एसी कैब प्रत्येक गुरुवार को चलेगी। इसमें प्रत्येक वयस्क और बच्चे के लिए 59,370 और प्रति वृद्ध 53740 रुपये खर्च करने होंगे।

    ये भी पढ़ेंः UP Weather News: 24 घंटे में बदलने वाला है UP का मौसम! होली से पहले बारिश की फुहारों में डूबेगा पश्चिमी यूपी

    ये भी पढ़ेंः B.Tech स्टूडेंट हत्याकांड का खुलासा, माचिस विवाद में हुई हत्या, पिता बोले- 'कोरोना ने पत्नी छीनीं अब बेटा भी गया'

    चारधाम यात्रा के लिए पैकेज टूर में दो से तीन प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की गई है। श्रद्धालुओं के लिए रहने, खाने-पीने समेत सभी इंतजाम उम्दा रहेंगे। चारधाम यात्रा के टूर पैकेज वेबसाइट में अपलोड कर दिये हैं। यात्री आनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं। विशाल मिश्रा, प्रबंध निदेशक, जीएमवीएन