Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand Weather Update: अगले तीन दिन उत्तराखंड के कुमाऊं में भारी वर्षा की चेतावनी

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Thu, 11 Jun 2020 09:23 PM (IST)

    मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार से अगले तीन दिन पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश की आशंका है। विशेषकर कुमांऊ के पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश हो सकती है।

    Uttarakhand Weather Update: अगले तीन दिन उत्तराखंड के कुमाऊं में भारी वर्षा की चेतावनी

    देहरादून, जेएनएन। उत्तराखंड में मौसम के मिजाज में फिलहाल किसी बदलाव की उम्मीद नहीं है। मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार से अगले तीन दिन पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश की आशंका है। विशेषकर कुमांऊ के पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश हो सकती है। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र ने इसको लेकर चेतावनी जारी कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुवार को प्रदेश में पहाड़ और मैदानी इलाकों में बादल छाए रहे। हालांकि, मैदानी क्षेत्रों में उमस बढ़ गई है। अधिकतम और न्यूनतम तापमान में मामूली इजाफा भी हुआ है। देहरादून स्थित राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार प्रदेश में प्री-मानसून सक्रिय हो चुका है। 21 जून के बाद कभी भी मानसून की दस्तक दे सकता है। मौसम केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि 15 जून तक उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश की आशंका है। वहीं मैदानी इलाकों में 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा चल सकती है।

    • शहर---------अधि. ---------न्यून.
    • देहरादून-----35.1---------23.4
    • मसूरी--------25.2---------16.7
    • टिहरी--------26.8---------16.8
    • उत्तरकाशी--28.3---------17.6
    • हरिद्वार-----37.2---------24.6 
    • जोशीमठ-----25.8---------16.3
    • अल्मोड़ा------28.3---------18.2
    • मुक्तेश्वर-----25.3---------15.4 
    • नैनीताल-------25.7--------17.0
    • पिथौरागढ़-----30.2---------18.0
    • चंपावत--------26.6---------17.4
    • यूएस नगर----33.8---------27.1

    ऋषिकेश में आंधी-तूफान में उड़ी घर की छत

    ऋषिकेश में सायं अचानक बदले मौसम के मिजाज के साथ चले आंधी-तूफान से गुमानीवाला गुलरानी में एक घर की छत उड़ गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची तहसील प्रशासन की टीम ने क्षति का आंकलन किया है। गुलरानी निवासी सोमेश थापा डीजे ऑपरेटिंग का काम करता है। गुरुवार की सायं चले आंधड़ में सोमेश थापा के घर पर लगी टीन की छत आंधी में उड़ गई। सूचना पाकर ऋषिकेश तहसील से लेखपाल सतीश जोशी ने मौके पर पहुंचकर क्षति का आंकलन किया। जिला पंचायत सदस्य संजीव चौहान ने भी सोमेश के घर पर जाकर उन्हें सांत्वना दी। उन्होंने कहा कि पीडि़त को पंचायत स्तर से भी मदद उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने प्रशासन से भी गरीब परिवार को आर्थिक मदद  देने का अनुरोध किया। 

    यह भी पढ़ें: Uttarakhand Weather Update: उत्‍तराखंड में बदला मौसम, मसूरी और देहरादून में रिमझिम बारिश

    बारिश से मौसम सुहाना, गर्मी से राहत

    गुरुवार को कोटद्वार व आसपास के क्षेत्रों के मौसम का मिजाज बदल गया। दोपहर बाद हुई रिमझिम बारिश से मौसम सुहाना होने के साथ ही लोगों को गर्मी से राहत भी मिली।  जून माह शुरू होते हुए चिलचिलाती गर्मी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया था। पिछले तीन दिन से क्षेत्र में अधिक गर्मी हो रही थी। आलम यह था कि सुबह के समय बाजारों में चहल-पहल दिख रही थी, लेकिन दोपहर बाद सन्नाटे जैसी स्थिति हो गई थी। सूर्य की तपिश से बचने के लिए लोग छाता लगाकर आवाजाही कर रहे थे। आखिरकार गुरुवार दोपहर बाद अचानक आसमान में काले बादल छा गए और तेज हवा चलने लगी। इसके बाद रिमझिम बारिश शुरू हो गई। रुक-रुककर शाम तक बारिश होती रही। इस बारिश के कारण लोगों को गर्मी से राहत मिली है।

    यह भी पढ़ें: Uttarakhand Weather Update: मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी, 12 और 13 जून को होगी भारी बारिश